मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दर्ज कराया विरोध

अवनीश कुमार
शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (16:43 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ के गज्जुपुरवा में बुधवार की दोपहर सपा नेता महताब आलम की छ: मंजिला बिल्डिंग ढह गई थी। इसमें आठ मजदूरों की मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा गायब हैं।

इससे नाराज मजदूरों के परिजनों और आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की। आप के जिला संयोजक अरविन्द कटियार ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव में लगे हुए हैं और पुलिस प्रशासन मलबे में दबे लोगों के बारे में जानकारी नहीं दे रहा। आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सपा नेता ने पुलिस की मदद से मृतकों के शव गायब कर दिए हैं। 
 
गौरतलब है कि सपा नेता महताब आलम की बिल्डिंग बुधवार की दोपहर ढह गई थी। पुलिस, प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बिल्डिंग के चार माले का मलबा टीमों ने साफ कर दिया है, लेकिन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर नहीं मिले। 
 
इसी को लेकर मजदूरों ने आप कार्यकर्ताओं के साथ गज्जूपुरवा स्थित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया। आप नेता विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 50 मजदूर बिल्डिंग में काम कर रहे थे। हादसे के बाद आठ लोगों के शव मलबे से बाहर निकाले गए हैं जबकि अभी भी लगभग 35 मजदूर गायब हैं। आप नेता अरविन्द कटियार ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं, जबकि प्रशासन आरोपी सपा नेता महताब आलम के साथ मिलकर शवों को गायब करवा दिए हैं। 
 
उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच रिटायर्ड जज से कराएं। साथ ही भगोड़े सपा नेता महताब आलम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दें। और मृतक मजदूरों को मुआवजा देने की भी मांग की। आप नेताओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने एक्शन नहीं लिया तो रविवार को होने वाली रैली में हम लोग मजदूरों के परिजनों के साथ सभा में मुख्यमंत्री के सामने उनका पुतला फिर से दहन करेंगे।

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

CM डॉ. मोहन यादव ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों से की फोन पर बात, विद्यार्थियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

30 साल की सेक्स वर्कर ने 211 लोगों को बना डाला HIV का शिकार, अब पुलिस कई राज्‍यों में ढूंढ रही महिला के ग्राहक

मुश्किल में भगवंत मान, पूर्व DGP ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, कहा- अवैध काम के लिए डाला दबाव

अखिलेश यादव का दावा UP से होगा BJP का सफाया, सिर्फ 1 सीट पर ही लड़ाई

अगला लेख