चुनावी नतीजे : यूपी सहित 4 राज्यों में भाजपा, पंजाब में भी कांग्रेस साफ, क्या बोले दिग्गज नेता

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2022 (17:35 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों पर भाजपा की शानदार जीत हुई है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में परचम फहराया है। कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हार-जीत पर दिग्गज नेताओं के क्या बयान आए हैं पढ़िए-
 
जनादेश से सबक लेंगे : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी इस जनादेश से सबक लेगी और देश के लोगों के हित में काम करती रहेगी। उन्होंने ट्वीट किया कि जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। जो लोग जीते हैं उन्हें शुभकामनाएं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम इससे सबक लेंगे और भारत के लोगों के हित में काम करते रहेंगे।
आम आदमी पार्टी को सुखबीर ने दी बधाई : पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में आए जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है। सुखबीर ने आम आदमी पार्टी को बधाई भी दी है ।
 
पंजाब के उप मुख्यमंत्री रह चुके सुखबीर ने ट्वीट कर कहा कि पंजाबियों ने जो जनादेश दिया है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। मैं उन लाखों पंजाबियों का आभारी हूं, जिन्होंने हम पर और शिअद-बसपा कार्यकर्ताओं को उनके नि:स्वार्थ परिश्रम के लिए भरोसा जताया। उन्होंने हमें जो भूमिका सौंपी है, उसमें हम विनम्रता के साथ उनकी सेवा करते रहेंगे।
पंजाब में काफी समय शासन करने वाले शिरोमणि अकाली दल का इस विधानसभा चुनाव में लगभग सफाया हो गया है। शिअद प्रमुख ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष होने के नाते मैं आम आदमी पार्टी, आप की पंजाब इकाई और भगवंत मान समेत उनके नेताओं को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिये बधाई देता हूं। राज्य के गृह मंत्री रह चुके सुखबीर ने कहा कि मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । शिरोमणि अकाली दल इस बार विधानसभा चुनावों में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरा था और दोनों दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा है ।
देश के लिए इंकलाब : आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को ‘इंकलाब’ बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि इतने बड़े जनादेश के साथ लोगों ने कहा है कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह इंकबाल दिल्ली में हुआ, फिर पंजाब में और अब पूरे देश में होगा। केजरीवाल ने यहां पार्टी मुख्यालय में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक नया भारत बनाएंगे, जहां नफरत की कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने विधानसभा चुनावों में आप को ‘गौरवशाली जीत’ के रास्ते पर ले जाने के लिए मतदाताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने राजनीतिक दिग्गजों को धूल चटा दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख