यूपी में भाजपा ने बदला प्लान, सपा पर तीन तरफा हमला, जोड़ा आतंकियों से कनेक्शन

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (16:12 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 3 चरणों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा अपनी रणनीति बदलती दिखाई दे रही है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा पर तीन तरफा हमला बोला। 
 
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा का हाथ आतंकियों के साथ। सीएम ने कहा कि आतंकियों में से एक का परिवार सपा के मंच पर दिखता है। भाजपा ने हमेशा विकास की राजनीति की है और सपा ने देश को तोड़ने वालों का साथ दिया है।
 
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेठी के गौरीगंज में शनिवार को एक चुनाव सभा में जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‍कि पांच साल पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद दनदना रहे थे। योगी जी के राज में पांच साल से ये लोग जेल में गुल्ली-डंडा खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश का कानून वही है, सिर्फ राज बदल गया।
 
उन्होंने कहा कि उस समय के राजा के आंख में तुष्टिकरण की पट्टी बंधी थी, ये इन लोगों को साहब कहके बुलाते थे। सपा वो पार्टी है जिसके आधे नेता जेल से लड़ रहे हैं और आधे बेल पर लड़ रहे हैं।
 
नड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तीन तलाक समाप्त होना चाहिए। लेकिन किसी नेता में दम नहीं था कि वो तीन तलाक हटा सकें। सब तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे थे। संविधान के रक्षक ही भक्षक बन गए थे। मोदी सरकार ने कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से आजाद कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए विकास का मतलब है, परिवार का विकास करना। सपा शासन में एक ही परिवार के करीब 50 लोग अलग-अलग पदों पर थे। ये परिवारवाद और क्षेत्रवाद देश के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रहा है।
 
गृहमंत्री अमित शाह ने भी रायबरेली के ऊंचाहार में एक चुनावी रैली में कहा कि अखिलेश यादव मुझे पूछ रहे थे कुछ दिन पहले कि कानून व्यवस्था में क्या हुआ है। जिनके चश्में पीले होते हैं, उनको पीला-पीला दिखाई पड़ता है। मैं आपको बताता हूं कि यूपी में भाजपा सरकार आने के बाद डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%, अपहरण में 29%, बलात्कार में 50% की कमी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख