Up election 2022: वोट बैंक साधने के लिए भाजपा ने बदला प्लान, सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं पर नजर...

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (09:36 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के ऐलान के बाद से भारतीय जनता पार्टी में विधायकों व मंत्रियों के जाने की लिस्ट धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है। यहां अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य, दारासिंह चौहान, धर्मसिंह सैनी सहित कई मंत्री-विधायक इस्तीफे दे चुके हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इन सभी नेताओं के वोट बैंक को साधने के लिए नई योजना बनाई है।

ALSO READ: उत्तरप्रदेश में हिंदुत्व और मुफ्त के चुनावी दांव पर भाजपा ओवर कॉन्फिडेंस की शिकार?
 
सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति में बदलाव करते हुए पिछड़ों व दलित को साधने के लिए बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी में सेंधमारी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के चलते बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने की मुहिम एक बार फिर से चलाना शरू कर दिया है। इसी के चलते जिला स्तर पर नेताओं ने दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है और वे इन्हें अपनी ओर रिझाने का काम कर रहे हैं।

ALSO READ: यूपी चुनाव में ग्लैमर का तड़का, कांग्रेस ने मिस बिकिनी अर्चना को बनाया उम्मीदवार
 
बताया जा रहा है कि 20 तारीख के पहले पहले विधानसभा स्तर पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी को कमजोर करने की पूरी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो बूथ स्तर पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए दोनों ही दलों को कमजोर करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।
 
क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार? : पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव बताते हैं कि इस रणनीति के तहत तो भाजपा लंबे समय से काम कर रही है और इसके संकेत कई बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दे भी चुके थे। इसके पीछे की मुख्य वजह सिर्फ इतनी है कि ग्रामीण क्षेत्र में बूथ स्तर पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेहद मजबूत हैं और मतदाताओं के बीच इनकी पकड़ भी अच्छी है। इसी को देखते हुए इन्हें अपनी ओर लाने का काम किया जा रहा है।
 
वे आगे कहते हैं कि लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा ये कितना नुकसान बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी को पहुंचा पाते हैं? लेकिन आज की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी में मची भगदड़ से काफी नुकसान भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर उठाना पड़ सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख