UP Election 2022: मतदान के बाद बोले योगी, 80 फीसदी सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार

Webdunia
गुरुवार, 3 मार्च 2022 (11:31 IST)
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मताधिकार का प्रयोग करने के बाद दावा किया कि भाजपा और सहयोगी दल विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 80 फीसदी पर जीत दर्ज कर फिर सरकार बनाएंगे जबकि विपक्ष 20 फीसदी पर सिमट जाएगा।

ALSO READ: अखिलेश बोले, यह चुनाव ‘छलिया’ बनाम बलिया है
 
'पहले मतदान फिर जलपान' के चुनाव आयोग के मंत्र का अनुसरण करते हुए योगी ने गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या इंग्लिश मीडियम के बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 बजे ही बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने।
 
मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6ठे चरण के चुनाव में जीत का जोरदार छक्का लगाकर हम 300 के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। 7वें चरण में 2017 की तुलना में उससे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। भाजपा मौजूदा चुनाव में 80 फीसदी सीटें जीतने में कामयाब होगी और शेष 20 प्रतिशत में विपक्षी दल सिमटकर रह जाएंगे।
 
उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि चुनाव, लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए इस महापर्व में सभी की सहभागिता प्रत्येक दशा में करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हर वोट देश और प्रदेश की सुरक्षा, समृद्धि तथा प्रगति के लिए बहुत आवश्यक है।

ALSO READ: फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, 5 राज्यों के चुनाव के बाद कीमतों में लगेगी आग
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों की भ्रम फैलाने की नीति बेकार हो गई और जनता सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दे रही है। इसके पहले वर्ष 2014, 2017 और 2019 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना विश्वास जताया था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ईमानदारी, श्रद्धा व प्रतिबद्धता के साथ जनता के भरोसे का मान रखते हुए कार्य किया है। जनता के उत्साह में इसकी झलक साफ देखी जा सकती है।
उन्होंने सरकार चुनने में जनता से सही निर्णय करने की अपील करते कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, गरीबों व समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य करने का प्रयास किया है। इसे देखा भी जा सकता है। आज निर्णय की घड़ी है कि हम कैसी सरकार चाहते हैं। माफियाओं, दंगाइयों का साथ देने वाले लोगों की सरकार या फिर ऐसी सरकार जिसने सुरक्षा, विकास, रोजगार व सुशासन की गारंटी दी है। निर्णय की इस घड़ी में हम चूके तो 5 वर्ष की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। भाजपा की सरकार ने दंगामुक्त, भयमुक्त वातावरण दिया है। दंगाइयों व पेशेवर माफियाओं के खिलाफ आप सबने बुलडोजर के बेहतर उपयोग को भी देखा है।
गोरखपुर जिले के 9 विधानसभा सीटों पर आज गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ तो उसके पहले लंबी कतारें लग गई थीं। शहरी क्षेत्रों के कुछ बूथों पर लोगों को पर्ची न मिलने से और वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायतें मिलीं, मगर स्थानीय तौर पर हल कर लिया गया।
 
गोरखपुर सदर विधानसभा सीट पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड रहे हैं, जहां उनके राजनीतिक कौशल और विभिन्न जातियों को साथ जोड़ने को कसौटी पर परखा जाएगा। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर जिले के 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और इस बार पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख