लखनऊ। उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी की गई 125 उम्मीदवार की सूची में 50 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा है। कांग्रेस की तरफ से जारी की गई सूची में उन्नाव की रेप पीड़िता की मां को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
सलमान खुर्शीद की पत्नी और प्रमोद तिवारी की बेटी को टिकट फर्रुखाबाद से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से आराधना मिश्रा मोना को टिकट दिया गया है।
मोना कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं, वहीं शाहजहांपुर से आशा वर्कर पूनम पांडेय को मौका दिया गया है। नोएडा से पंखुड़ी पाठक को उतारा गया है। कांग्रेस ने जारी की गई सूची में अधिकतर प्रत्याशियों में पत्रकार, एक अभिनेत्री, समाजसेवी और संघर्षशील महिलाओं को मौका दिया गया है।
इस दौरान वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी पहली सूची में 40% महिलाएं और 40% प्रतिशत युवा हैं। हमें आशा है कि इनके जरिए हम प्रदेश में एक नए तरह की राजनीति की पहल करें। इनमें पत्रकार, अभिनेत्री और ऐसी संघर्षशील महिलाएं हैं जिन्होंने बहुत अत्याचार झेला है। मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा से अर्चना गौतम और किठौर विधानसभा सीट से बबीता गुर्जर कांग्रेस प्रत्याशी बनी हैं।