मेरठ सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी के बिगड़े बोल, भाजपा सरकार में हिंदूगर्दी का बोलबाला, मुसलमानों को दबाया

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (22:54 IST)
मेरठ शहर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कमल दत्त सब उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस के रंजन शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कमल की कब्र खोदने और मिट्टी डालने का बयान दिया था। वहीं अब सपा शहर सीट से प्रत्याशी व विधायक रफीक अंसारी ने भाजपा पर हिंदूगर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  पिछले 5 सालों से हिंदू ने गर्दी मचाई हुई है।

उन्होंने कहा, मेरठ का मुसलमान कभी किसी से डरा नहीं है। योगी सरकार ने पांच साल के अंदर मुसलमानों की आवाज को दबाने का काम किया है। रफीक ने कहा, सपा गठबंधन को वोट देकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस वायरल वीडियो पर भाजपा उम्मीदवार कमल दत्त का कहना है कि हिंदू एक पद्धति है, धर्म सनातन है। पद्धति को कोई भी अपना सकता है। हिंदू शब्द का मतलब है सबको एक सामान देखना, न्याय करना, एक सामाजिक ताने-बाने में पिरोना।

रफीक से पूछो, पिछले पांच सालों में क्या काम किया है, सिर्फ छत पर कबूतर उड़ाए हैं। ये ऐसा करके वोट पाना चाहते हैं, लेकिन मैं हिंदू-मुसलमान दोनों के लिए हर समय मौजूद रहा हूं। मुस्लिम वर्ग मेरे साथ है, जिससे ये बौखला रहे हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं, लेकिन इनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है।

रफीक अंसारी कहते हैं कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में मुस्लिम को डराया-धमकाया ही है। मॉब लिंचिंग के नाम पर मुसलमान मारे गए हैं, सबको मालूम है ये सब। ये सब दुष्प्रचार विरोधी लोगों का है, वीडियो को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है। मुझे हिंदू-मुसलमान का भरपूर प्यार मिल रहा है, वोटों का ध्रुवीकरण नहीं है, बल्कि हिंदू-मुसलमान के बिना मैं चुनाव जीतना नहीं चाहता।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आचार संहिता का मामला दर्ज किया है। इस भड़काऊ भाषण को लेकर चारों तरफ सपा के नेताओं की किरकिरी हो रही है। वहीं इस भाषण की क्लिप चुनाव आयोग को भेजी जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख