Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी की पाक को नसीहत, मेरे देश के मामले में नाक न अड़ाओ, जख्मी हो जाओगे

हमें फॉलो करें हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी की पाक को नसीहत, मेरे देश के मामले में नाक न अड़ाओ, जख्मी हो जाओगे
webdunia

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (21:06 IST)
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को मुरादाबाद जिले की बिलारी विधानसभा में चुनावी जनसभा करते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार किया।

कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि मतदान वाले दिन हमारी मां और बहनें, जो हिजाब पहनती हैं, वो मतदान वाले दिन भी हिजाब पहनकर वोट करने जाएं। मैं क्या पहनता हूं क्या खाता हूं, किसी के बाप को झांकने की जरूरत नहीं है। 
 
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिजाब और बुर्का पहनना हमारा मौलिक अधिकार है। मैं क्या पहनता हूं क्या खाता हूं, उसमें किसी के बाप को झांकने की जरूरत नहीं है. तुम अपने घर की फिक्र करो, हमारी चिंता न करें। दाढ़ी मेरी, टोपी मेरी, बुर्का मेरा, तुम्हें क्या? ओवैसी ने कहा कि हिम्मत और हौसला क्या होता है, अगर आपको देखना है तो कर्नाटक की उन हिजाबी लड़कियों को देखें, जो दुश्मन के सामने नारे-तकबीर की सदाएं बुलंद कर रही हैं। जो बैलट पर नही बुलेट पर विश्वास रखते है और जिन्होंने गांधी को मारा उसी मानसिकता के लोगों ने मुझ पर गोलियां चलाकर हमला किया। लेकिन मैं मौत से नही डरता हूं, डर मुझे मौत के बाद के हिसाब से है। ओवैसी बोले- मेरे मां-बाप ने बचपन में निडरता सिखा दिया था। बस दुआ करें कि जब मेरी मौत हो तो कलमा नसीब हो जाए। 
 
ओवैसी लगातार हिजाब पहनने का समर्थन करते हुए एक कॉलेज के बाहर 'अल्लाह हूं अकबर' के नारे लगाने वाली लड़की मुस्कान को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि मुस्कान बहादुर बेटी है और उसने अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने का काम किया है।
 
 AIMIM चीफ ओवैसी ने मुस्कान और उसके परिवार से वीडियो कॉल करके हौंसला अफजाई की। ओवैसी ने मैने बीबी मुस्कान के परिवार को कहा कि बेटी को अच्छी परवरिश दी है, उसका मनोबल बढ़ायें आप लोग। मुस्कान ने ओवैसी से बात करते हुए कहा की वह उनके भाषणों को सुनती है और प्रभावित भी है।

ओवैसी बोले केरल की हाईकोर्ट ने हिजाब, बुर्का और चादर को इस्लाम का एसेंशियल फीचर माना है, मुस्लिम चाहें इस्तेमाल करें या नही यह उनकी मर्जी है। ओवैसी बोले- जब पार्लियामेंट के अंदर बीजेपी और मोदी साहब दाढ़ी और टोपी के साथ तकरीर कर सकते हैं तो बच्चियों के हिजाब से क्या परेशानी है?
 
असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब मामले पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए खरी-खोटी सुनाई और सलाह भी दी की वह हमारे यहां के मामले में अपनी नाक न अड़ाए।

ओवैसी ने मलाला युसुफजई पर पाकिस्तान में हमला हुआ था और उसकी पढ़ाई पाकिस्तान से बाहर हुई इसलिए पाकिस्तान हमें लड़कियों की शिक्षा मामले में ज्ञान न दें। पाकिस्तान संविधान के मुताबिक वहां पर कोई गैर मुस्मिम वजीरे आलम यानी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है, इसलिए पाकिस्तान के लोगों से कहना है कि तुम इधर (भारत) मत देखो, उधर ही देखो। तुम्हारे पास पाक-बलूचियों से लेकर न जाने क्या-क्या झगड़े हैं। ओवैसी ने तल्ख शब्दों में कहा, ये देश मेरा है, हमारे घर का मामला है। इसमें आप अपनी नाक या टांग मत अड़ाओ। वरना नाक और टांग जख्मी हो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी का इंटरव्यू : अखिलेश-जयंत पर साधा निशाना, संसद में पं. नेहरू के नाम लेने के सवाल का दिया यह जवाब