Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुजुर्ग देना चाहते थे 'साइकिल' को वोट, जबरदस्ती डलवा दिया कमल को वोट , सपा ने की शिकायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुजुर्ग देना चाहते थे 'साइकिल' को वोट, जबरदस्ती डलवा दिया कमल को वोट , सपा ने की शिकायत

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (15:18 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के दौरान आगरा की एक विधानसभा में मतदान करा रहे कर्मचारियों के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए एक वृद्ध ने बताया है कि वह 'साइकिल' पर बटन दबाना चाहते थे, लेकिन मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने कमल का बटन दबा दिया।
 
इस मामले में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। सपा ने अपनी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त को यह शिकायत भेजी है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि आगरा जनपद के विधानसभा क्षेत्र-94 बाह के बूथ संख्या 126 पर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग साइकिल को वोट देना चाहते थे, लेकिन कर्मचारियों ने उनका वोट कमल पर डलवा दिया।
webdunia
पार्टी ने तुरंत इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव हो। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि नोएडा-61 विधानसभा के बूथ संख्या 540 पर पुलिस भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में कार्य करते हुए मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है।
 
पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की है। सपा ने कहा है कि बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा-68 के बूथ नंबर 1 पर मतदाताओं की शिकायत है कि ईवीएम में साइकिल का बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के तहत गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए भाजपा सरकार बहुत जरूरी : मोदी