Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सपा में हुए शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सपा में हुए शामिल
, शनिवार, 28 अगस्त 2021 (16:04 IST)
गाजीपुर। उत्तरप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास में आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनेता दल बदलते जा रहे हैं। खबर है कि सपा के मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ उनके बेटे मन्नू अंसारी शनिवार को लखनऊ में सपा की सदस्यता ले ली। सिबगतुल्लाह मुहम्मदाबाद विधानसभा से 2 बार विधायक रहे चुके हैं। वे भोर में समर्थकों के साथ गाजीपुर से लखनऊ पहुंच गए थे।

 
वे अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए। खबर ये भी है कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी जल्द सपा में शामिल हो सकते हैं। सिबगतुल्लाह अंसारी को पार्टी की सदस्यता देकर सपा इलाके के राजनीतिक माहौल में नए तरह का सियासी समीकरण तैयार करेगी। सिबगतुल्लाह अंसारी पेशे से अध्यापक रहे हैं। तीनों भाइयों में सबसे बड़े सिबगतुल्लाह अंसारी 2 बार विधायक भी रह चुके हैं। मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेश टिकैत की मंत्री संजीव बालियान को चेतावनी, पैरों पर चलें, उड़ें न, गांव ने दे रखा है वोट