Hanuman Chalisa

UP Election 2022 : मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों और राम भक्तों के खून से सनी हुई है सपा की लाल टोपी : योगी आदित्यनाथ

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (22:25 IST)
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार को मेरठ के सिवालखास और किठौर विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए प्रभावी मतदाता संवाद किया। किठौर में मतदाता संवाद के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि सपा वाले लोग सुरक्षा के रेड अलर्ट है, खतरा है। खतरा इसलिए है क्योंकि 2013 मुजफ्फरनगर दंगे हो गौरव और सचिन जैसे नौजवानों और किसानों के खून से टोपी रंगी हुई है, दूसरी तरफ राम भक्तों के खून से भी टोपी रंगी हुई है।
 
मुख्यमंत्री योगी बोले- पहले चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, इन्होंने बहुत प्रचार किया, लेकिन जनता ने ठेंगा दिखा दिया। आज फिर पलट करके दो लड़कों की जोड़ी से आ गई है, ये वही है जो एक लखनऊ से दंगों करा रहा था और दूसरा दिल्ली से एक तमाशा देख रहे था। लेकिन इन 5 वर्षों में कोई दंगा नही हुआ है। याद करिए 2013-2014 में मुजफ्फरनगर, मेरठ में दंगा हुआ था, तब ये दोनों लड़के गायब थे।

दंगाइयों के घर पर बुल्डोजर चलते हुए देखा होगा इत्र वाले के घर में जेसीबी चली, क्योंकि इन्होंने आरसीसी की दीवारों में पैसा कैद करके रख दिया, क्योंकि इन लोगों विकास बुरा लगता है। यह गरीबों के हक का राशन खा गए थे। ये बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे, इनकी संवेदना अराजक तत्वों, सोतीगंज वाहन चोर बाजार और माफियाओं के लिए है न कि गरीबों के लिए है। 
 
कोरोना महामारी सदी की सबसे बड़ी महामारी है, योगीजी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने वैक्सीन दी है। यहां बैठे जिन लोगों ने वैक्सीन लिया है, उन्हें मोदीजी का धन्यवाद करना चाहिए। जो लोग कल तक वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, आप लोगों ने वैक्सीन लगवाकर उनके मुंह पर तमाचा मार दिया है।


जो लोग कल तक वैक्सीन को योगी-मोदी वैक्सीन कहते थे, उन्होंने भी यही वैक्सीन ली है। भाजपा ने जो कहा कि वो करके दिखाया महिलाओं, नौजवानों किसानों के लिए, इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर दिखाया। आज मेरठ में रैपिड रेल देने जा रहे हैं। मेरठ से 40 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएंगे। 
 
मेरठ की सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में मनिंदर पाल के लिए प्रभावी मतदाता संवाद के जरिए उन्होंने कहा कि लाल टोपी का मतलब दंगाई है, भ्रष्टाचार है, हिस्ट्रीशीटर है, मोटर चोर है। योगी ने गठबंधन प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद का नाम लिए बिना इशारे में कहा कि इन लोगों को जब भी मौका मिलेगा ये माफियाओं के साथ देंगे आपका नही।

जनता की नब्ज पकड़ते हुए वे बोले कि  सिवाल खास में जाट समाज को बेइज्जत किया गया। मुजफ्फरनगर दंगा याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री बोले कि जब जाटों को पीटा जा रहा था तब अखिलेश लखनऊ में दंगाइयों का सम्मान कर रहे थे। क्या अब आप ऐसे लोगों को वोट देकर जिताएंगे? 
 
मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए बोले कि 5 लाख नौकरियां देने का काम किया है। 1 करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार दिया, यही विकास है। हमारी सरकार में एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ माफ़िया की छाती पर बुलडोज़र चलवाने का काम किया है। ये काम वही कर सकता है जिसके पास जज़्बा हो, सोच ईमानदार काम दमदार हो, इसलिए दमदार भाजपा की सरकार।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख