Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओहायो से सीनेटर चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बने नीरज एंटनी

हमें फॉलो करें ओहायो से सीनेटर चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बने नीरज एंटनी
, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (12:32 IST)
वॉशिंगटन। नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। एंटनी ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मार्क फोगल को मात दी। शपथ ग्रहण करने के बाद वे ओहायो से सीनेटर बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।

एंटनी ने कहा, मैं इस समुदाय के निरंतर समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, जिसमें मैंने जन्म लिया और पला-बढ़ा।
राजनीतिशास्त्र में स्नातक एंटनी 24 साल की उम्र में 2014 में ओहायो प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे।

एंटनी ने कहा, सीनेटर के तौर पर मैं हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा, ताकि ओहायो के लोगों को अपना अमेरिकी सपना साकार करने का मौका मिले।एंटनी के माता-पिता 1987 में अमेरिका आए थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिग्विजय ने की लालू की प्रशंसा, गरीबों और वंचितों का रहनुमा बताया