Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 16 करोड़ ने किया मतदान, टूटा 120 साल का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 16 करोड़ ने किया मतदान, टूटा 120 साल का रिकॉर्ड
, शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (12:21 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन में कड़ा मुकाबला चल रहा है। 3 दिन से जारी मतगणना में अभी तक चुनाव परिणामों का ऐलान नहीं हो सका है। इस राष्ट्रपति चुनाव में करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया जो 120वर्ष एक रिकॉर्ड है।
 
चुनाव पर नजर रखने वाली साइट ‘यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट’ के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने के योग्य थे। उनमें से करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आने वाले सप्ताह में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।
 
इसके अनुसार तीन नवंबर के चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 1900 के बाद का सर्वाधिक मतदान है। वर्ष 1900 के चुनाव में 73.7 फीसदी मतदान हुआ था।
 
यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रमुख एवं फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल पी मैकडॉनल्ड ने कहा, '2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 120 वर्षों में मतदान दर सर्वाधिक रही। अभी भी बड़ी संख्या में बकाया मतों की गणना की जानी है।'
 
अमेरिका में 2016 में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2008 में मतदान 58 प्रतिशत रहा।
 
यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के अनुसार मिनेसोटा और मेन में इस वर्ष सर्वाधिक 79.2 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद आयोवा में यह 78.6 प्रतिशत रहा।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेन और आयोवा से जीते हैं और मिनेसोटा से उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने जीत दर्ज की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : डैथ ओवरों में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक : पोंटिंग