ट्रंप की उम्मीदवारी को लेकर मस्क और विनोद खोसला में जुबानी जंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (16:45 IST)
Donald Trump Elon Musk and Vinod Khosla engage in a war of words over Trump's candidacy : अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी को लेकर अरबपति टेक कारोबारी एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यम पूंजीपति विनोद खोसला के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
 
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में खोसला ने ट्रंप को एक ऐसा रिपब्लिकन नेता करार दिया, जिसमें कोई कोई नैतिकता नहीं है, जो झूठ बोलता है, धोखा देता है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, अपमान करता है और उनके जैसे प्रवासियों से नफरत करता है। खोसला ने कहा कि उनके लिए ट्रंप जैसे व्यक्ति का समर्थन करना बहुत मुश्किल है।
 
भारतीय-अमेरिकी उद्यम पूंजीपति ने सवाल किया, वह मेरे करों में कटौती कर सकते हैं या कुछ विनियमन में राहत दे सकते हैं, लेकिन यह उनके व्यक्तिगत मूल्यों में व्याप्त भ्रष्टता को स्वीकार करने का कोई कारण नहीं हो सकता। क्या आप एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं, जो अपने पहले वर्ष में जलवायु प्रगति को एक दशक पीछे धकेल दे? क्या आप अपने बच्चों को अच्छे मूल्य सिखाते समय उदाहरण के रूप में उन्हें पेश करना चाहते हैं?
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप बोले, लोकतंत्र के लिए खाई गोली
खोसला के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा, ट्रंप आपसे नफरत नहीं करते हैं। अलबत्ता, वह आपको पसंद करते हैं। उनसे मिलिए और अपने बारे में उनके विचार जानिए। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने स्पष्ट किया कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि ट्रंप में कोई कमी नहीं है, लेकिन एक ऐसा प्रशासन होना चाहिए, जिसके योग्य एवं गुणवत्तापूर्ण होने और अत्यधिक सरकारी नियंत्रण के मुकाबले व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की संभावना ज्यादा हो।
 
मस्क ने कहा, आपने कितनी बार मीडिया में ऐसा कुछ पढ़ा है, जिससे आपको असलियत पता चलती हो, लेकिन उन्होंने जो छापा वह पूरी तरह से झूठ था? खैर, राजनीति में तो हालत और भी बुरी है, यह एक खूनी खेल है... कई साल पहले, वह डेमोक्रेटिक पार्टी थी, लेकिन अब पेंडुलम रिपब्लिकन पार्टी की ओर मुड़ गया है।
ALSO READ: क्या डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के पीछे है ईरान, सीक्रेट सर्विस ने बढ़ाई सुरक्षा
जवाब में खोसला ने कहा कि वह मीडिया पर भरोसा न करने के अलावा योग्य एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशासन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बढ़ावा दिए जाने की बात से सहमत हैं। उन्होंने कहा, लेकिन जलवायु परिवर्तन को भूल जाएं और ड्रिल बेबी ड्रिल? (ईंधन का दोहन जारी रखें)। एमएजीए (अमेरिका को फिर से महान बनाने) पर ध्यान दें और नाटो को त्याग दें, नैतिक अधिकार को त्याग दें? मैं सामाजिक रूप से उदारवादी रिपब्लिकन था, लेकिन जलवायु परिवर्तन ने मेरा रुझान बदल दिया।
 
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति समर्थन जारी रखते हुए मस्क ने कहा कि सभ्यता को कुछ समय के लिए तेल और गैस की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें उस उद्योग को बदनाम करना चाहिए, जो मानवता के लिए आवश्यक है। हालांकि जैसा कि आप जानते हैं, स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन और खपत बहुत तेजी से बढ़ रही है और हाइड्रोकार्बन ईंधन के इस्तेमाल से ज्यादा होने की ओर अग्रसर है। ट्रंप चाहे कुछ भी करें, यह होगा।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला लोकतंत्र के समक्ष खतरे की गंभीर चेतावनी : अमेरिकी मीडिया
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को लेकर मस्क ने सवाल किया, अमेरिकी करदाता यूरोप की रक्षा के लिए भुगतान क्यों कर रहे हैं, जबकि यूरोप खुद ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्ढी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

Gold Import : सोने का आयात रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, त्योहारी मांग से नवंबर में हुआ 4 गुना

खरगे ने सदन में क्यों किया सचिन तेंदुलकर का उल्लेख?

Maharashtra : मनोज जरांगे ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, कुनबी सर्टिफिकेट और मराठा आरक्षण की मांग

अगला लेख