Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PIB Fact Check : Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें PIB Fact Check

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (18:57 IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे खाद्य उत्पादों पर चेतावनी लेबल जारी करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्‍स में ऐसी खबरें सामने आई थीं। लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी बताया है। फैक्ट चेक में बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में विक्रेताओं को बेचे जाने वाले खाद्य उत्पादों पर चेतावनी लेबल लगाने का निर्देश नहीं दिया गया है।
क्या था मीडिया रिपोर्ट्‍स
कल मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे तले हुए और मीठे व्यंजनों को लेकर एक नई पहल शुरू की है।
webdunia

मंत्रालय ने AIIMS नागपुर को निर्देश दिए हैं कि वे कैफेटेरिया और समोसे-जलेबी वाली दुकानों के पास चेतावनी बोर्ड लगाएं। बोर्डों पर इन खाद्य पदार्थों में शुगर और फैट की जानकारी होगी ताकि लोग अपने खानपान के स्वास्थ्य प्रभावों के प्रति जागरूक हों।
 
खबरों में दावा किया गया कि यह कदम बढ़ते मोटापे और इससे जुड़ी बीमारियों, जैसे मधुमेह, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप, को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। मंत्रालय के अनुसार, 2050 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे या अधिक वजन से प्रभावित हो सकते हैं। ये चेतावनी बोर्ड, सिगरेट की तरह, लोगों को सोच-समझकर खाने के लिए प्रेरित करें।
क्या कहा PIB ने फेक्ट चेक में
फैक्ट चेक में बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में विक्रेताओं को बेचे जाने वाले खाद्य उत्पादों पर चेतावनी लेबल लगाने का निर्देश नहीं दिया गया है. इसमें विभिन्न कार्यस्थलों जैसे लॉबी, कैंटीन, कैफेटेरिया, मीटिंग रूम आदि में बोर्ड लगाने की सलाह दी गई है ताकि विभिन्न खाद्य पदार्थों में मौजूद अतिरिक्त वसा और चीनी के सेवन से होने वाले हानिकारक परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।  Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद