Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jungkook ने किया Calvin Klein के साथ collaboration

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jungkook ने किया Calvin Klein के साथ collaboration
Calvin Klein 
 

- ईशु शर्मा 
 
विश्वभर में प्रचलित कोरियन म्यूजिक बैंड BTS (Bangtan Boys) के मेंबर Jungkook एक मशहूर अमेरिकी ब्रांड Calvin Klein के साथ कोलैबोरेशन (collaboration) करने जा रहे हैं और इस खबर को सुनने के बाद BTS फैंस (army) काफी उत्साही हो गए हैं। साथ ही फैंस द्वारा इंटरनेट पर भी इस खबर को तेज़ी से वायरल किया जा रहा है।
 
आपको बता दें कि Calvin Klein ने 27 मार्च को कोलैबोरेशन की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम पर टीज़र (teaser) के रूप में एक रील शेयर की थी, जिसमें उन्होंने "same time tomorrow” कैप्शन दिया था। हालांकि उस समय ब्रांड ने Jungkook का नाम नहीं बताया था, पर उस रील में Jungkook को डेनिम जैकेट और पैंट के साथ दिखाया गया था। इसके बाद से ही इंटरनेट पर #JungkookxCalvinKlein काफी ट्रेंड कर रहा था। 
 
साथ ही Calvin Klein ने अब अधिकारी रूप में ये घोषणा कर दी है कि Jungkook अब Calvin Klein के जीन्स और अंडरवियर के ग्लोबल एम्बेसडर (global ambassador) हैं। 
 
मशहूर कोरियन गर्ल बैंड Blackpink की मेंबर Jennie और कोरियन बैंड GOT7 के Mark Tuan भी Calvin Klein के कैंपेन के लिए ब्रांड एम्बेसडर (brand ambassador) बन चुके हैं। 
 
इसके साथ ही BTS के बाकि मेंबर भी कई इंटरनेशनल ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन कर चुके हैं,जिसमें Jimin-Dior, J-Hope-Louis Vuitton, RM-Bottega Veneta, V-Celine और Suga-Valentino के साथ कोलैबोरेशन कर चुके हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा फैसला, उमेश पाल अपहरण कांड में डॉन अतीक अहमद को उम्रकैद