PM Kisan Samman Nidhi : क्या आपके खाते में आई 2000 रुपए की किस्त, ऐसे करें चेक

Webdunia
बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (16:33 IST)
नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi:  देश के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरुआत की है।

इस स्कीम में  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत किसानों को पैसा दिया जाएगा। अगर आप भी किसान है और इस योजना से नहीं जुड़ पाए हैं तो जानिए आप इस योजना से ऑनलाइन कैसे जुड़ सकते हैं। इस स्कीम के तहत सभी का वेरीफिकेशन नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर आप भी इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यहां आपको कुछ नियमों को भी ध्यान में रखने की आवश्यकता है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन : Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme योजना के तहत आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन (Registration) कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति जानना चाह रहे हैं या उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको www.pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट के पहले पेज पर ही दाईं ओर में बड़े अक्षरों में फार्मर कॉर्नर लिखा है। अगर आप देखना चाह रहे हैं कि आपका नाम लिस्ट में है कि नहीं तो आपको लाभार्थी सूची/ Beneficiary list पर क्लिक करना है। इसके बाद आप राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरकर अपना नाम देख सकते हैं।

अगर आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करना है तो आप सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां फार्मर कॉर्नर पर जाएं। इसके बाद में यहां लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें। इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक कर पूरी लिस्ट पा सकते हैं।
नहीं आया किस्त का पैसा तो : अगर आपने योजना के लिए आवेदन कर दिया है और उसकी स्थिति के बारे में जानने चाहते हैं तो Beneficiary status पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर डालकर वर्तमान स्थिति पता कर सकते हैं। आप अपने आवेदन की स्थिति PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके भी जान सकते हैं। इस नंबर पर फोन करके आप यह भी पता कर सकते हैं कि आखिर आवेदन के बाद भी पैसा क्यों नहीं मिल पा रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख