Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे का बड़ा फैसला, अब एक दिन पहले देना होगा इमरजेंसी कोटे के लिए आवेदन

Advertiesment
हमें फॉलो करें train

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 23 जुलाई 2025 (08:18 IST)
Railway big decision : रेल मंत्रालय ने ट्रेन रवाना होने से 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के अपने हालिया फैसले के मद्देनजर आपातकालीन कोटा के लिए अनुरोध जमा करने के समय में संशोधन किया है।
 
मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच रवाना होने वाली सभी ट्रेन के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आपातकालीन प्रकोष्ठ तक पहुंच जाना चाहिए।
 
दोपहर 14:01 बजे से रात 12:59 बजे के बीच रवाना होने वाली शेष सभी ट्रेन के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले शाम 16:00 बजे तक आपातकालीन प्रकोष्ठ तक पहुंच जाना चाहिए।
 
परिपत्र में कहा गया है कि रेलवे बोर्ड के आरक्षण प्रकोष्ठ को वीआईपी, रेलवे अधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य विभागों से बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त होते हैं। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के दिन प्राप्त अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली 4 कांवड़ियों की जान