अयोध्या जनपद के सभी 14 रेलवे स्टेशनों का स्वरूप होगा राम मंदिर जैसा

संदीप श्रीवास्तव
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार विश्व स्तरीय पर्यटन एवं धार्मिक नगरी बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। जहां अयोध्या में एक तरफ श्रीराम की जन्मभूमि मंदिर का भव्य-दिव्य निर्माण तीव्र गति के साथ चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ सम्पूर्ण अयोध्या जनपद में विश्व स्तरीय विकास के क्रियान्वयन की योजनाओं प्रदेश और देश की सरकारें साकार रूप देने में जुटी हुई हैं। 
 
अब यह काम धरातल पर दिखने भी लगा है। चाहे वह अंतराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण हो या अन्य कई करोड़ों की विकास परख परियोजनाएं हों सभी के कार्यों का शुभारंभ हो चुका है। आने वाले समय में देश-विदेश से अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संपूर्ण सुविधाओं के लिए सरकार अयोध्या जनपद के चौमुखी विकास मे जुट गई है। 
 
अयोध्या नगरी का स्वरूप कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि कहीं से भी किसी भी मार्ग से श्रद्धालु व पर्यटक श्रीराम नगरी अयोध्या में प्रवेश करें हैं तो उन्हें रामनगरी की झलक दिखना शुरू हो जाए। इसलिए खासतौर पर हवाई अड्‍डा और रेलवे स्टेशन को को राम मंदिर के स्वरूप में ढाला जा रहा है। 
14 रेलवे स्टेशन दिखेंगे राम मंदिर जैसे : अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण बड़ी तेजी के साथ चल रहा है और अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चूका है। अब अयोध्या जनपद के अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक स्टेशन बनाने के लिए 360 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। जल्द ही स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसी के साथ अयोध्या जनपद के सभी 14 स्टेशनों का भी कायाकल्प होने जा रहा है। इन्हें भी भी राम मंदिर मॉडल का स्वरूप दिया जाएगा। 
 
यह माना जा रहा है श्रीराम जन्मभूमि के पूर्ण निर्माण हो जाने के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धांलुओं की संख्या काफ़ी ज्यादा होगी। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही विकास कार्य किए जा रहे हैं। राम मंदिर निर्माण कार्य के दौरान ही अभी तक अयोध्या आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धांलुओं की संख्या पर अगर नजर डाली जाए तो तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Realme GT 6T 5G मचा देगा तूफान, 5500mAh की बैटरी के साथ धांसू फीचर्स

TMC समर्थक शिक्षाविदों की राष्ट्रपति मुर्मू से अपील, कालेधन पर PM मोदी के बयान पर लें संज्ञान

अगला लेख