अयोध्या जनपद के सभी 14 रेलवे स्टेशनों का स्वरूप होगा राम मंदिर जैसा

संदीप श्रीवास्तव
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार विश्व स्तरीय पर्यटन एवं धार्मिक नगरी बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। जहां अयोध्या में एक तरफ श्रीराम की जन्मभूमि मंदिर का भव्य-दिव्य निर्माण तीव्र गति के साथ चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ सम्पूर्ण अयोध्या जनपद में विश्व स्तरीय विकास के क्रियान्वयन की योजनाओं प्रदेश और देश की सरकारें साकार रूप देने में जुटी हुई हैं। 
 
अब यह काम धरातल पर दिखने भी लगा है। चाहे वह अंतराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण हो या अन्य कई करोड़ों की विकास परख परियोजनाएं हों सभी के कार्यों का शुभारंभ हो चुका है। आने वाले समय में देश-विदेश से अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संपूर्ण सुविधाओं के लिए सरकार अयोध्या जनपद के चौमुखी विकास मे जुट गई है। 
 
अयोध्या नगरी का स्वरूप कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि कहीं से भी किसी भी मार्ग से श्रद्धालु व पर्यटक श्रीराम नगरी अयोध्या में प्रवेश करें हैं तो उन्हें रामनगरी की झलक दिखना शुरू हो जाए। इसलिए खासतौर पर हवाई अड्‍डा और रेलवे स्टेशन को को राम मंदिर के स्वरूप में ढाला जा रहा है। 
14 रेलवे स्टेशन दिखेंगे राम मंदिर जैसे : अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण बड़ी तेजी के साथ चल रहा है और अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चूका है। अब अयोध्या जनपद के अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक स्टेशन बनाने के लिए 360 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। जल्द ही स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसी के साथ अयोध्या जनपद के सभी 14 स्टेशनों का भी कायाकल्प होने जा रहा है। इन्हें भी भी राम मंदिर मॉडल का स्वरूप दिया जाएगा। 
 
यह माना जा रहा है श्रीराम जन्मभूमि के पूर्ण निर्माण हो जाने के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धांलुओं की संख्या काफ़ी ज्यादा होगी। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही विकास कार्य किए जा रहे हैं। राम मंदिर निर्माण कार्य के दौरान ही अभी तक अयोध्या आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धांलुओं की संख्या पर अगर नजर डाली जाए तो तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश: बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

खरगे बोले, ट्रंप के दावों पर सरकार से सवाल करेगा विपक्ष

CBSE 10th Board का परिणाम घोषित, 93 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी पास

Operation sindoor के बाद पाकिस्‍तान के दोस्‍त तुर्किए और अजरबैजान के टूर कैंसल, अब यहां जा रहे भारतीय

अगला लेख