24 घंटे में ही अपहृत व्यापारी को छोड़ भागे बदमाश, पुलिस को देना होगा इन सवालों का जवाब

हिमा अग्रवाल
रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (10:27 IST)
बुलंदशहर। योगी सरकार की पुलिस मुस्तैद पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर के खुर्जा से अपह्रत 70 वर्षीय व्यापारी राजकुमार रसवंत को खोज निकाला है। अपहृत हार्डवेयर व्यापारी के परिवार में खुशियां लौटी तो वही पुलिस ने राहत की सांस ली है। बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अभी बहुत से ऐसे प्रश्न है जिनका जवाब पुलिस को देना होगा, यदि व्यापारी परिवार से अपहरणकर्ताओं ने कोई पैसा नही मांगा तो अपहरण क्यों हुआ? नाकेबंदी के बीच बदमाश व्यापारी को दूसरे जिले में कैसे ले गए?
 
हार्डवेयर का बिजनेस करने वाले 70 वर्षीय राजकुमार रसवंत शनिवार को सुबह 5.45 पर एन आर ई सी कालेज में सैर के लिए स्कूटी से निकले थे। नावल्टी रोड पर लगभग छह बजट सुबह वैन सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और स्कूटी वहीं छोड़ दी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा सूचना परिवार को दी गई, परिवार ने घटनास्थल पर पहुंच कर राजकुमार को खोजा, लेकिन कुछ न पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस से व्यापारी के बेटे ने पिता के साथ किसी अनहोनी की अशंका व्यक्त करते हुए ढूंढने की गुहार लगाई। पुलिस महकमे में घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।
 
मेरठ रेंज की आईजी प्रवीण कुमार ने खुर्जा में आलाधिकारियों के साथ डेरा जमा लिया। व्यापारी की खोज के लिए 9 टीमें गठित करते हुए आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया। उसका परिणाम यह हुआ कि बदमाश व्यापारी राजकुमार को छोड़कर भाग गए।
 
पुलिस की आसपास के जिलों में सघन चैकिंग के चलते बदमाशों ने अपने को घिरा पाकर राजकुमार को हापुड़ जिले में छोड़ दिया। पुलिस ने बिजनेसमैन राजकुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद करके पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया है, राजकुमार को अपने बीच सुरक्षित पाकर परिवार बेहद खुश है, वही पुलिस की भी किरकिरी होने से इज्ज़त भी बच गई है। फिलहाल परिजनों ने मीडिया से दूरी बना रखी है, लेकिन अपहरणकर्ता अभी तक पुलिस के चंगुल में फंस नही पायें है और फरार चल रहे हैं। 
 
बिजनेसमैन राजकुमार के सकुशल बरामद होने पर सब खुश है। लेकिन व्यापारी का अपहरण के पीछे बदमाशों का मोटिव क्या था, यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। अभी बहुत से ऐसे प्रश्न है जिनका जबाव पुलिस को देना होगा, यदि व्यापारी परिवार से अपहरणकर्ताओं ने कोई पैसा नही मांगा तो अपहरण क्यों हुआ? किसी आपसी रंजिश के चलते यह घटनाक्रम घटित हुआ? पुलिस के सघन चैकिंग अभियान और नाकेबंदी के बाद बदमाश राजकुमार को दूसरे जिले तक कैसे ले गए?
 
हापड़ जिले में व्यापारी को बदमाश अचानक छोड़कर भाग गए जबकि वह जानते थे कि राजकुमार की निशानदेही पर पकड़े जा सकते हैं? फिलहाल पुलिस बदमाशों की घरपकड़ के प्रयास कर रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

अगला लेख