नोएडा में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 18 नवंबर 2024 (12:29 IST)
encounter in noida: उत्तरप्रदेश के नोएडा में सोमवार और रविवार रात को मुठभेड़ की अलग अलग घटनाओं के बाद पुलिस ने 2 इनामी बदमाश समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त की। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आज तड़के सेक्टर 42 के जंगल के पास जांच कर रही सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने मोटरसाइकल से 2 बदमाशों को आते हुए देखा। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश उन पर गोली चलाकर भागने लगे।ALSO READ: Manipur : उग्रवादियों ने की महिला की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और उन्हें घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी नीरज मल शेख और राजकुमार विश्वास के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।
 
मिश्रा ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ सेक्टर 39, सेक्टर 48 सहित नोएडा के कई थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 देसी तमंचा, करीब 80 लाख रुपए मूल्य के आभूषण और 1,35,000 रुपए नकद बरामद किए हैं। बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।ALSO READ: बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के कांस्टेबल को लगी गोली, CM यादव ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश
 
अपर उपायुक्त ने बताया कि नीरज मल शेख के खिलाफ गुरुग्राम, नोएडा के विभिन्न थानों में 8 तथा राजकुमार के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं, वहीं रविवार रात को मुठभेड़ के बाद सूरजपुर थाने की पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कल रात को मिग्सन ग्रीन तिराहे के पास जांच कर रही पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकल से एक बदमाश को आते हुए देखा। संदेह होने पर पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और उसे घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में की गई पुलिस की गोलीबारी में बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान खोड़ा कॉलोनी निवासी मयंक (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल बरामद की है। उन्होंने बताया कि बदमाश सूरजपुर थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Honda की पहली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक WN7 लॉन्च, 130 KM की रेंज, भारत में क्या रहेगी कीमत

Love jihad : इंदौर में लड़कियों का नंबर मांगा तो खैर नहीं, विधायक के बेटे ने जारी किया फरमान

online gaming bill 2025 : क्या हैं ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नए नियम, 1 अक्टूबर से होंगे लागू, अश्विनी वैष्णव ने बदलावों पर क्या कहा

EPFO ने आसान की 7 करोड़ से ज्यादा अंशधारकों की राह, पासबुक चेक करना भी होगा आसान

Amit Shah : वोटर अधिकार यात्रा घुसपैठिया बचाव यात्रा, बिहार में राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह

सभी देखें

नवीनतम

Chabahar Port : ईरान का चाबहार पोर्ट अमेरिका के निशाने पर, भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती, क्या पड़ेगा असर

2 साल पहले ही बताया था, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर कर्नाटक CEO का जवाब

मैं भारत और PM मोदी के काफी करीब हूं, पुतिन ने तोड़ा मेरा भरोसा, लंदन में बोले डोनाल्ड ट्रंप

indore : इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महाकुंभ, 1 करोड़ मंत्र जाप, 10 लाख हवन आहुतियां और 11,000 गोल्डन-कोटेड अष्टलक्ष्मी कलश और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Gen Z बचाएंगे देश का संविधान, देश के युवाओं से क्या चाहते हैं Rahul Gandhi

अगला लेख