3 सब इंस्पेक्टर्स को भारी पड़े विकास दुबे के खजांची से संबंध

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (10:15 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर में हुए बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई से संबंध 3 सब इंस्फेक्टर्स को भारी पड़ गए। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने मुठभेड़ में मारे गए आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के साथ 3 पुलिसकर्मियों के संबंधों की जानकारी होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

क्या है मामला - बिकरू कांड के बाद से पुलिस लग रहे आरोपों से धूमिल हुई छवि को सुधारने के लिए कुछ दिन पहले ही आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी अपराधी से ना तो कोई संबंध रखें और ना ही उनके कार्यक्रमों में जाए अगर ऐसा करते हुए कोई भी पुलिसकर्मी पाया जाता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।

इसी दौरान आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल को सूचना मिली की अपराधी विकास दुबे के खजांची जय कांत बाजपेई के ब्रह्म नगर में बने हुए मकान में उप निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक उस्मान अली और उप निरीक्षक खालिद रहे हैं। इस मकान का विवाद कानपुर विकास प्राधिकरण में भी लंबित है।

इसके बाद आईजी कानपुर में क्षेत्राधिकारी नजीराबाद श्रीमती गीतांजलि के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के आदेश दिए आई जी के आदेश पर गठित टीम ने छापेमारी की तो तीनों ही उपनिरीक्षक जय कांत बाजपेई के विवादित मकान में रहते हुए पाए गए।

इसके बाद आईजी कानपुर में तत्काल प्रभाव से तीनों ही उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

क्या बोले आईजी कानपुर - आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि जय कांत बाजपेई के विवादित मकान पर जब छापेमारी की गई तो मौके पर तीन पुलिसकर्मी निवास करते हुए पाए गए जिसमें उप निरीक्षक राजकुमार,थाना कर्नलगंज, उस्मान अली थाना अनवरगंज व उप निरीक्षक खालिद थाना रायपुरवा में पोस्टेड है।
जब कि जयकान्त बाजपेई व उसके अन्य साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है तथा बिकरू कांड में भी यह अभियुक्त है।

गैंगेस्टर के विवादित मकान में इन पुलिस कर्मियों के रहने से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। इन तीनों पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं तथा उक्त मकान तत्काल प्रभाव से खाली करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

US के बाद EU के Tax Plan ने निकाली चीन की चीख

क्या आपको पता है आर्मी और मिलिट्री में अंतर? समझिए दोनों में क्या है फर्क

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, कटनी, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम अमृत स्टेशनों का हुआ उद्घाटन

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्‍तान हुआ बर्बाद, एयरबेस से लेकर सुपरसोनिक विमानों तक, ऐसे हुआ 1.12 अरब डॉलर का नुकसान

J&K: किश्तवाड़ में 2 आतंकी ढेर, 2 के साथ मुठभेड़ जारी, 1 जवान भी शहीद

अगला लेख