Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाल हरी लाइटों में चमकता उड़न जासूस निकला कबूतर, पुलिस ने किया नकली ड्रोन का पर्दाफाश

Advertiesment
हमें फॉलो करें A red and green light was tied to the pigeon's leg
webdunia

हिमा अग्रवाल

मुजफ्फरनगर , गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (12:23 IST)
pigeon turned out to be a flying spy : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हतप्रभ करने वाली खबर सामने आई है। रात का घना अंधेरा...! गांव के ऊपर आसमान में चमकता एक रहस्यमयी ड्रोन (mysterious drone) उड़ रहा था वो भी लाल और हरी लाइटों से सजा हुआ! इस रंग-बिरंगी लाइट वाले यंत्र (device with colorful lights) को जब गांव वालों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण डर के मारे सहम गए और भय माहौल बन गया। लेकिन जब पुलिस ने इस 'ड्रोन' का पीछा किया तो कहानी में आया ऐसा मोड़ जो फिल्मों को भी पीछे छोड़ दे।
 
कबूतर को लाल और हरी एलईडी लाइट्स से सजाकर रात के अंधेरे में उड़ाया : यह अनोखी और हैरान करने वाली तस्वीरें मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव की है। यह कुछ शरारती तत्वों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए एक कबूतर को लाल और हरी एलईडी लाइट्स से सजाकर रात के अंधेरे में उड़ाया। इस समय उत्तरप्रदेश में रात्रि को ड्रोन उड़ने के कारण लोग पहले ही भयभीत हैं जिसके चलते जटवाड़ा गांव के लोगों को भी लगा कि कोई व्यक्ति क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रहा है। आकाश में लाल-हरी लाइट को देखकर ग्रामीणों ने ड्रोन के उड़ने की अफवाह फैला दी।ALSO READ: Amit Shah : 22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन
 
पुलिस ने किया संदिग्ध यंत्र का खुलासा : इस बात का पता चलते ही गई पुलिस ने संदिग्ध यंत्र का पीछा किया तो सनसनीखेज खुलासा सामने आया कि यह कोई हाईटेक डिवाइस नहीं बल्कि एक कबूतर था जिसके शरीर पर 2 युवकों ने हरी और लाल एलईडी लाइटों से बांधकर उसे उड़ाया था। इन युवकों का मकसद गांव में ड्रोन की अफवाह से दहशत फैलाना और मजाक करना था। इसके चलते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।ALSO READ: ड्रोन से छूटेगी 12.5 KG की मिसाइल और दुश्मन तबाह, जानिए कितनी ताकतवर है ULPGM-V3 Missile
 
थाना ककरौली पुलिस की जांच में सामने आया कि कबूतर को लाल-हरी एलईडी से सजाकर उड़ाने की शरारत गांव के ही 2 युवकों 22 वर्षीय सुएब और 24 वर्षीय शाकिब ने की थी। दोनों युवकों ने गांव में ड्रोन की दहशत फैलाने के उद्देश्य से कबूतर की गर्दन और पैरों में लाल-हरी एलईडी लाइटें बांधकर उसे रात में उड़ाया ताकि ग्रामीण डर जाएं।
 
पुलिस गिरफ्त में आए इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि गांव में ड्रोन की अफवाह को हवा देने और मजाक के लिए यह सब किया था।  पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 कबूतर, 1 पिंजरा और 3 एलईडी लाइटें बरामद की हैं, वहीं इन शरारती तत्वों पर थाना ककरौली में मुकदमा संख्या 114/25 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 270, 325, 353(1)(ख) के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस अनोखी साजिश को बेनकाब करने वाली पुलिस टीम को मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार ने 20,000 रुपए का नकद इनाम दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालेगांव ब्लास्ट मामले में 17 साल बाद बरी, फैसला सुन रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, जानिए क्या कहा?