दोस्त का झगड़ा निपटाने गए युवक की गोली मारकर हत्या...

अवनीश कुमार
शनिवार, 27 मार्च 2021 (12:07 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना अर्मापुर में झगड़े के दौरान दोस्त का साथ देना इन युवकों को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर व गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरे युवक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है जिसे पुलिस ने हैलट में भर्ती करा दिया है। घटना की जानकारी होते ही देर रात पदग्रहण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम का गठन करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

ALSO READ: निकिता तोमर हत्याकांड के दोषियों को उम्रकैद की सजा
क्या था मामला- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात शुभम अर्मापुर नहर के पास एक चाय की दुकान में चाय पीने के लिए गया था। होटल एक महिला व उसकी बेटी चलाती है। चाय पीने के दौरान किसी बात पर शुभम का इलाके में रहने वाले दबंग बाबू से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग बाबू ने अपने साथियों को बुला लिया और शुभम को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। किसी प्रकार शुभम ने फोन कर अपने साथी बृजेश व धीरज को फोन कर बुला लिया। मौके पर पहुंचे बृजेश व धीरज ने मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी जमकर पीटा और धीरज को गोली मारकर भाग निकले।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया जबकि बृजेश की हालत चिंताजनक बताते हुए हैलट में भर्ती कराया दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

ALSO READ: आगरा: सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
 
क्या बोले एसपी साउथ- एसपी साउथ ने बताया कि शुक्रवार देर रात 2 पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसमें आरोपी सोनू ने धीरज को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं उसका दूसरा साथी बृजेश घायल हो गया था जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला किरण व उसके मंगेतर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोली चलाने वाले सोनू व उसके अन्य 2 साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

Petrol Diesel Prices : क्रूड तेल के दाम फिर बढ़े, जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गुल हुई बिजली, मोबाइल टॉर्च से ढूंढे जूते

ऑटो मोबाइल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ की मार, आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क

हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से 4 दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़

अगला लेख