दोस्त का झगड़ा निपटाने गए युवक की गोली मारकर हत्या...

अवनीश कुमार
शनिवार, 27 मार्च 2021 (12:07 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना अर्मापुर में झगड़े के दौरान दोस्त का साथ देना इन युवकों को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर व गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरे युवक की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है जिसे पुलिस ने हैलट में भर्ती करा दिया है। घटना की जानकारी होते ही देर रात पदग्रहण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम का गठन करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

ALSO READ: निकिता तोमर हत्याकांड के दोषियों को उम्रकैद की सजा
क्या था मामला- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात शुभम अर्मापुर नहर के पास एक चाय की दुकान में चाय पीने के लिए गया था। होटल एक महिला व उसकी बेटी चलाती है। चाय पीने के दौरान किसी बात पर शुभम का इलाके में रहने वाले दबंग बाबू से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग बाबू ने अपने साथियों को बुला लिया और शुभम को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। किसी प्रकार शुभम ने फोन कर अपने साथी बृजेश व धीरज को फोन कर बुला लिया। मौके पर पहुंचे बृजेश व धीरज ने मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी जमकर पीटा और धीरज को गोली मारकर भाग निकले।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया जबकि बृजेश की हालत चिंताजनक बताते हुए हैलट में भर्ती कराया दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

ALSO READ: आगरा: सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
 
क्या बोले एसपी साउथ- एसपी साउथ ने बताया कि शुक्रवार देर रात 2 पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसमें आरोपी सोनू ने धीरज को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं उसका दूसरा साथी बृजेश घायल हो गया था जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला किरण व उसके मंगेतर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोली चलाने वाले सोनू व उसके अन्य 2 साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

अपराध की दुनिया का सबसे करीबी दोस्‍त शेरू कैसे बन गया चंदन मिश्रा का जानी दुश्‍मन, सरेआम हत्‍या से बिहार में बवाल

अजमेर शहर में जल प्रलय, सड़कों पर लोग बहते दिखे, शहर की गलियां नदी बन गई

'सामना' में बोले उद्धव ठाकरे, ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पहचान

UP में पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, 4 युवाओं के प्रमाण पत्र निकले फर्जी

वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 गिरफ्तार

अगला लेख