Biodata Maker

आचार्य परमहंस को फिर ताजमहल में प्रवेश से रोका, अन्न-जल त्याग अनशन पर बैठे

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 3 मई 2022 (16:37 IST)
आगरा। अयोध्या से आगरा पहुंचे तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य परमहंस ने ऐलान किया था कि वह भगवा वस्त्र और ब्रह्मदंड धारण करके मंगलवार दोपहर 12 बजे ताजमहल में करके ताजमहल में पूजन और शुद्धिकरण करेंगे। क्योंकि ताजमहल तेजोमहालय यानी शिव मंदिर है। जिसके चलते आगरा पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया। आगरा ताजमहल में प्रवेश करने से पहले ही परमहंस को आलाधिकारियों ने रोक लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आचार्य जब एक होटल से दूसरे होटल में जा रहे थे, तभी डिप्टी एसपी, एडिशनल एसपी समेत पुलिस फोर्स ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया। 
आचार्य परमहंस ने नाराजगी जताते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि मैं भगवा पहनकर ब्रह्म दंड के साथ ताजमहल में प्रवेश करना चाहता था। लेकिन भगवा पहनने के कारण ही मुझे बार-बार रोका जाता है, जबकि आज ईद की नमाज के लिए टोपी पहने कई लोगों को ताजमहल में प्रवेश करने दिया गया। मैं संत समाज से हूं, भगवा धारण करने के कारण मुझे रोका जा रहा है। यह मेरा नहीं बल्कि भगवा का भी अपमान किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह न्याय के लिए प्रदर्शन करेंगे, पूरे देश का संत समाज प्रदर्शन में शामिल होगा। 
 
भगवा वस्त्र के कारण रोका : परमहंस आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भगवा पहनने के कारण उन्हें पहली बार नही रोका गया है, विगत 27 अप्रैल को जब वह आगरा आए लेकिन भगवा धारण करने के कारण उन्हें ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। इसके बाद एएसआई अधिकारी ने माफी मांगते हुए उन्हें दोबारा ताजमहल आने का निमंत्रण दिया था। इसलिए आज फिर से ताजमहल देखने जा रहे थे, लेकिन भगवा वस्त्र के कारण रोक दिया गया है।
परमहंस को भगवा पहनने के कारण ताजमहल में प्रवेश न देने के चलते हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। आचार्य के शिष्य रवि दूबे को पुलिस हिरासत में लिया है और जगतगुरु परमहंस को आगरा के कीठम गेस्टहाउस ले आई है, जहां पर नाराज परमहंस आचार्य ने विरोध स्वरूप अन्न-जल ग्रहण का त्याग कर दिया है।
 
जगतगुरु ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर भगवा का अपमान नही सहेंगे। उन्होंने अपने मंसूबों को स्पष्ट करते हुए यह भी कहा है कि वह किसी भी कीमत पर अयोध्या तब तक वापस नही होंगे, जब-तक उन्होंने तेजोमहालय में जाने की जब तक नहीं मिलेगी। फिलहाल परमहंस आचार्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

Samsung Galaxy Tab A11+ कब होगा लॉन्च, क्या रहेगी कीमत, जानिए सब कुछ

Maharashtra : शिक्षक के उत्पीड़न परेशान छात्रा छत से कूदी, ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर पिटाई तो छात्र ने लगा ली फांसी

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, भारत का लड़ाकू विमान 'तेजस' क्रैश (वीडियो)

LIVE: दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, क्रेश हुआ लड़ाकू विमान तेजस

प्रशांत किशोर ने जनसुराज को दान की पूरी संपत्ति, अपने पास क्या रखा?

अगला लेख