आगरा: मां-बेटी का हत्यारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (10:58 IST)
आगरा। आगरा में मां-बेटी की सोते हुए एक युवक ने चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी थी। चीख-पुकार सुनकर बराबर के कमरे में सोई हुई बहू सास-ननद को बचाने के लिए आई तो उन पर युवक ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस डबल मर्डर को चैलेंज के रूप में लेते हुए आरोपी युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
 
आगरा जिले के थाना वाह क्षेत्र स्थित कस्बा जरार की रहने वाली शारदा देवी (50)अपनी पुत्री कामिनी (19) के साथ कमरे में सोई हुई थी। उनका छोटा बेटा मनीष अपने चाचा गणेश के यहां पड़ोस में सोया हुआ था।
 
बीती रविवार की देर रात्रि गांव का ही रहने वाला युवक गोविंद उनके घर में घुस आया था।उसने कमरे में सो रही शारदा देवी और कामिनी पर चाकूओं से कई वार किए, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि चीख-पुकार सुनकर शारदा देवी के बड़े पुत्र राहुल की पत्नी विमलेश जाग गई। वह सास और ननद को बचाने के लिए दौड़ी तो उस पर भी हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था।
 
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश था। जिसके चलते आईजी आगरा जोन ए सतीश व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच थे, ग्रामीणों ने आरोपी की जल्दी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया था।
 
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और मां-बेटी के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। 
 
प्रश्न उठता था कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया गया? मां-बेटी हत्याकांड के की जांच पुलिस कई एंगल से कर रही है। लेकिन दबी जुबान में ये बात सामने आई है कि गोविंद मृतक युवती से एक तरफा प्यार करता था, बीते 2 सप्ताह पहले कामिनी का रिश्ता परिवार ने तय कर दिया था। आशंका व्यक्त कि जा रही है की बौखलायें गोविंद ने एकतरफा प्यार के चलते घटना का अंजाम दिया है। 
 
दिल दहला देने वाली इस हत्याकांड से सभी सकते में थे। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थी, जिसका चलते 24 घंटे के भीतर ही आरोपी गोविंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
 
आज सुबह बटेश्वर रोड पर पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर खोल दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लग गई। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से एक तमंचा भी बरामद किया है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

इंदौर में 11 जुलाई को मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, “नेक्स्ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो" थीम पर होगा आयोजन

LIVE: गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति?

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

अगला लेख