योगी की घोषणा पर अखिलेश भड़के, महंत राजूदास ने किया स्वागत

हिमा अग्रवाल
चैत्र नवरात्रे नजदीक हैं। आगामी 22 मार्च से शक्ति की देवी की आराधना पूरा देश और सनातन समाज करेगा। नवरात्र से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नवरात्रि को विशेष बनाने के लिए निर्देश जारी किया है कि हर जिले की शक्तिपीठों और मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ हो। इसके लिए यूपी सरकार की तरफ से एक लाख रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। 
 
सीएम योगी की इस घोषणा से अयोध्या के पुजारी खुश है और योगी जी का धन्यवाद कर रहे हैं। वही राजनीतिक परिपेक्ष्य में सीएम के इस प्लान पर विपक्ष हमलावर हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा धर्म का बाजारीकरण कर आस्थाओं का शोषण कर रही है, जिससे जनता आक्रोशित है।
 
धर्म का बाजारीकरण : अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएं उपलब्ध थीं। आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है, न जनता के लिए सुविधाएं। बस धन उगाही के नए-नए तरीके ढूंढ रही है। भाजपा धर्म का बाजारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करें, जनता आक्रोशित है।
 
सरकार की मजबूरी : मैनपुरी में मीडिया से रूबरू होते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार द्वारा नवरात्रि पर अखंड रामायण और दु्र्गा सप्तशती के पाठ पर बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में लोग ने रामचरितमानस का पाठ करना बंद कर दिया, इसलिए सरकार स्वयं के खर्चे पर रामचरितमानस का पाठ कराने के लिए मजबूर हो रही है। रामचरितमानस का पाठ पढ़ाने की बात करने वाले वो लोग हैं, जो इस देश की महिलाओं, आदिवासियों दलितों और पिछड़ों के सम्मान के दुश्मन हैं।
 
स्वामी ने कहा कि किसी भी पंथनिरपेक्ष, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सरकार को एक धर्म विशेष को बढ़ावा देना संविधान के निर्देशों का उल्लंघन है। यदि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, तो एक ही धर्म को बढ़ावा क्यों दे रहें है? यदि सरकार को बढ़ावा देना ही है तो सभी धर्मों को समान रूप से बढ़ावा दें, यदि सरकार सभी धर्मों को अपने सरकारी कोष से धन देने का काम करेगी तो हम स्वागत करेंगे।
 
सरकार का बेहतरीन कदम : वहीं, अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है कि उनके इस प्रयास से हिन्दू समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। योगी सरकार हर जिले में रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ और दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाने के लिए 1 लाख रुपए देगी, यह सरकार का एक बेहतरीन कदम है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख