Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेपी एनआईसी सेंटर सील देख भड़के अखिलेश यादव, सपा नेता ने उठाए सवाल

हमें फॉलो करें akhilesh yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (08:33 IST)
Akhilesh Yadav news in hindi : जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करेंगे। उनके दौरे से पहले अखिलेश के आवास के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जेपी एनआईसी सेंटर के गेट को सील कर दिया गया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर भी बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल की तैनात किया गया है।

अखिलेश यादव ने केंद्र के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यह जेपीएनआईसी, समाजवादियों का संग्रहालय है, यहां जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा है और इसके अंदर ऐसी चीजें हैं जिनसे हम समाजवाद को समझ सकते हैं।

आज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है। बताया जा रहा है कि अखिलेश हर हाल में जेपीएनआईसी जाकर जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। पिछले साल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी के द्वार पर चढ़कर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था।
 
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वारें पोस्ट कर लिखा कि ये है बीजेपी राज में आजादी का दिखावटी अमृतकाल है। जनता लोकनायक जेपी को श्रद्धांजलि न दे पाए इसलिए दीवार उठा दी गई। उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है। बहरहाल इस मामले में राज्य की राजनीति गरमा गई है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार टिन की बाउंड्री बनाकर कुछ छिपाना चाहती है। वे हमें एक महान नेता का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं? ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। हर साल जयप्रकाश नारायण जयंती पर सपा के कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा होते थे और उन्हें श्रद्धांजलि देते थे...सरकार क्यों छिपाना चाहती है?...यह निर्माणाधीन नहीं है, इसे बेचा जाएगा।
इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर गुरुवार को JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी किया है। 
 
इसमें लिखा है कि JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है और बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है।
जेपीएनआईसी का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किया था। हालांकि, 2017 में राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद इमारत का काम बंद हो गया। इस केंद्र में जयप्रकाश नारायण व्याख्या केंद्र (संग्रहालय) के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
photo courtesy : akhilesh yadav twitter account 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर सरकार के पास होंगी सीमित शक्तियां, क्या होगा असर