Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब रायबरेली में पटरी पर मिला सीमेंट से निर्मित स्लीपर, मालगाड़ी का इंजन टकराया

हमें फॉलो करें अब रायबरेली में पटरी पर मिला सीमेंट से निर्मित स्लीपर, मालगाड़ी का इंजन टकराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (12:29 IST)
Cement sleeper found on track in Raebareli : उत्तरप्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में रेल की पटरियों (railway tracks) पर मिट्टी का ढेर मिलने के 2 दिन बाद ऐसी ही एक और घटना में मालगाड़ी (goods train) के रास्ते में पटरी पर सीमेंट से बना स्लीपर पाया गया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: रेल विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14700 करोड़ रुपए आवंटित : अश्विनी वैष्णव
 
उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे रायबरेली-प्रयागराज रेल खंड पर लक्ष्मणपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। घटना के तहत सतना (मध्यप्रदेश) से कुंदनगंज (रायबरेली) आ रही एक मालगाड़ी बेनीकामा के पास लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशनों के बीच पटरी पर रखे सीमेंट से निर्मित स्लीपर से टकरा गई।
 
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद इंजन का कैटल गार्ड पटरी पर पड़े स्लीपर से टकरा गया। बहरहाल, घटना के बाद चालक ने इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी। सूत्रों के मुताबिक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने स्लीपर को पटरी से हटाया। उसके बाद मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया।ALSO READ: नागपुर रेलवे स्टेशन पर 2 लोगों की कॉन्क्रीट स्लैब से हमला कर हत्या, 2 अन्य घायल
 
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने कहा कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जाएगी। इससे पहले गत 6 अक्टूबर को जिले के रघुराज सिंह स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर मिट्टी का ढेर देखा गया था। इसकी वजह से एक शटल ट्रेन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगलवार शाम से लापता टीए सैनिक का शव अनंतनाग के जंगलों से बरामद