Ayodhya: नववर्ष से पहले लगभग सभी होटल बुक, मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन का समय बढ़ाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (14:47 IST)
Ayodhya: नए साल के आगमन के साथ ही भगवान श्री रामलला (Shri Ramlala) की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जिला मुख्यालय के लगभग सभी होटल बुक हो गए हैं।
इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के दर्शन का समय बढ़ा दिया है और अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए व्यापक व्यवस्था लागू की है। इसी साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी।ALSO READ: अयोध्या में स्थापित होगी रामायण के रचयिता वाल्मीकि ऋषि की मूर्ति
 
सभी होटलों के कमरे बुक : अयोध्या जिला मुख्यालय में लगभग सभी होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं। अयोध्या में एक स्थानीय होटल के मालिक अंकित मिश्रा ने कहा कि हम इस नए साल में श्रद्धालुओं का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं। हमारे सभी कमरे 15 जनवरी तक के लिए पहले से बुक हो चुके हैं।ALSO READ: हमने राम मंदिर बनवाया, अब अयोध्या खुद को साबित करे : योगी आदित्यनाथ
 
1 कमरे का 10,000 रुपए से अधिक शुल्क : शनिवार सुबह जब जांच की गई तो एक ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म ने दिखाया कि कुछ होटलों और लॉज में अब भी कमरे उपलब्ध हैं, हालांकि कुछ होटल मांग में वृद्धि के कारण प्रति रात 1 कमरे का 10,000 रुपए से अधिक शुल्क ले रहे हैं। इस साल की शुरुआत में हुए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद से अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में वृद्धि देखी गई है जबकि चैत्र (मार्च-अप्रैल) में हिन्दू नववर्ष का पारंपरिक महत्व है।ALSO READ: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मजबूत हुई अयोध्या की अर्थव्यवस्था
 
स्थानीय पुजारी रमाकांत तिवारी ने कहा कि बड़ी संख्या में भक्त धार्मिक स्थलों पर जाते हैं और 1 जनवरी को पूजा-अर्चना करते हैं ताकि साल की शुरुआत में रामलला का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नैयर ने कहा कि राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, लता चौक, गुप्तार घाट, सूरजकुंड और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
 
मंदिर ट्रस्ट ने भी खासकर 30 दिसंबर से जनवरी के पहले 2 हफ्तों के बीच बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए व्यापक तैयारी की है। ट्रस्ट के एक व्यक्ति ने कहा कि सभी भक्तों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए दर्शन का समय बढ़ाया गया है और विशेष व्यवस्था की गई है।ALSO READ: अयोध्या मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इतिहास में दर्ज हुआ साल 2024
 
राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी क्षेत्रों के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिससे अयोध्या और राज्य में पर्यटन तेजी से बढ़ा। राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार 2022 में 32.18 करोड़ पर्यटक उत्तरप्रदेश आए जबकि 2024 के पहले 6 महीनों पर्यटकों की संख्या 32.98 करोड़ रही।
 
प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि अयोध्या और काशी (वाराणसी) के महत्वपूर्ण योगदान के कारण हुई है। सरकार ने कहा कि पिछले साल जनवरी में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद उत्तरप्रदेश में 6 महीने के भीतर लगभग 11 करोड़ पर्यटकों की आमद हुई। अकेले जनवरी में रिकॉर्डतोड़ 7 करोड़ पर्यटकों ने दौरा किया, जो किसी 1 महीने में किसी भी स्थान पर आने वाले आगंतुकों की सबसे अधिक संख्या है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

योगी ने दी जेटली की जयंती और कुशाभाऊ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर अनावश्यक विवाद खड़ा किया सरकार ने: गहलोत

Rajasthan: गैस टैंकर हादसे में घायल हुए 1 और व्यक्ति की मौत, अब तक 20 मृत

मनमोहन के निधन के बाद अमेरिका भारत संबंधों को लेकर क्या बोले जो बाइडन

Happy New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी करने के पहले जान लें ये नियम, वरना जाना पड़ सकता है जेल

अगला लेख