Festival Posters

ASI ने किया संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में सर्वेक्षण, 3 खंडित मूर्तियां मिलीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (16:02 IST)
Kalki Vishnu Temple Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम ने शनिवार को यहां 'कल्कि विष्णु' मंदिर (Kalki Vishnu temple) परिसर में एक पुराने कुएं का निरीक्षण किया। इससे एक दिन पहले एएसआई ने उत्तरप्रदेश के संभल जिले में हाल ही में खोजे गए एक मंदिर का सर्वेक्षण (survey) किया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्राचीन 'कल्कि विष्णु' मंदिर के पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सर्वेक्षण टीम यहां आई है।ALSO READ: UP : 15 दिनों के भीतर अदालत में पेश की जाएगी संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट
 
शर्मा ने कहा कि यहां एक 'कृष कूप' (कुआं) है। यह बंद नहीं है, लेकिन इसमें पानी नहीं है। इस कुएं का वर्णन स्कंद पुराण में भी है, संभल के सभी तीर्थ स्थलों का वर्णन स्कंद पुराण में है, और स्कंद पुराण के वराह खंड में भी कल्कि मंदिर का पूरा वर्णन है, यह कुआं मंदिर परिसर के अंदर ही है, यह पुरानी बाउंड्री के अंदर था।
 
संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की एक टीम 'प्राचीन कल्कि विष्णु' मंदिर आई थी। यहां एक 'कृष्य कूप' है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक प्राचीन कुआं है। टीम वहां करीब 15 मिनट तक रुकी और उन्होंने मंदिर का भी दौरा किया।ALSO READ: हिंसा मामले पर CM योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार, बोले- संभल में होगा श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार का घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एएसआई की 4 सदस्यीय टीम द्वारा हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच 'तीर्थ' (तीर्थ स्थल) और 19 'कूपों' (कुओं) का सर्वेक्षण करने के एक दिन बाद हुआ है।
 
संभल के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि कि एएसआई की चार सदस्ईय टीम ने सुबह सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण दोपहर 3.30 बजे तक जारी रहा। इसमें एएसआई टीम ने संभल के 5 तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया। डीएम ने कहा कि इन सभी जगह की माप हमने पहले ही करा ली थी, लेकिन एएसआई ने आज सर्वे किया है।
 
पेंसिया ने कहा कि इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया गया। इसके साथ ही, जो नया मंदिर (कार्तिक महादेव) मिला है, उसका भी एएसआई ने सर्वेक्षण किया है। हमने इन सभी स्थानों की पहले ही माप कर ली थी, लेकिन एएसआई ने आज सर्वेक्षण किया।
 
3 खंडित मूर्तियां मिलीं : अधिकारियों ने सोमवार को बताया था संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गए भस्म शंकर मंदिर के कुएं में 3 खंडित मूर्तियां मिली हैं। श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया था। अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था।
 
मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

शहरों में बसी है विश्व की लगभग आधी आबादी, रुझान में तेजी

उत्तर प्रदेश बना वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़े उद्योग

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

अगला लेख