हाईकोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद में रंग रोगन, ASI टीम करेंगी निरीक्षण

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (14:49 IST)
Sambhal news in hindi : संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद में रमजान से पहले रंगाई पुताई के लिए मस्जिद से जुड़े लोगों ने कोर्ट में अर्जी डाली थी। इस मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए माना कि मस्जिद की रंगाई पुताई जरूरी है। हाईकोर्ट ने मस्जिद पक्ष की अर्जी पर सहमति जताते हुए माना कि रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही काम शुरू हो जाना चाहिए। हालांकि कोर्ट ने इस विवादित मामले पर ASI से भी रिपोर्ट मांगी है कि मौजूदा ढांचे को बिना किसी नुकसान के सफेदी और सजावट का आंकलन करें और कल सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया।
 
संभल मस्जिद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि रंगाई पुताई की निगरानी के लिए एक 3 सदस्‍यीय कमेटी बनाई जाएं। यह कमेटी मस्जिद परिसर का निरीक्षण करके यह तय करेगी कि किसी ऐतिहासिक स्ट्रकचर को किसी भी तरह का नुकसान न हो और रंगाई पुताई किस तरह की जाए।
 
3 सदस्यीय समिति में एक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का विशेषज्ञ भी शामिल होगा, जो यह देखेगा कि मस्जिद के ऐतिहासिक ढांचे को किसी भी तरह का नुकसान न हो। एक वैज्ञानिक इस बात का निरीक्षण करेगा कि रंगाई-पुताई में प्रयोग की जाने सामग्री ऐतिहासिक संचरना पर विपरीत प्रभाव न डालें, समीति में तीसरा सदस्य प्रशासनिक अफसर होगा जो निगरानी का काम करेगा।
 
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ ने यह आदेश संभल शाही जामा मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा दायर एक याचिका दिया है, जिसमें मस्जिद की तैयारी के काम के संबंध में उत्तरदाताओं की आपत्तियों को चुनौती दी गई थी।
 
विगत 24 नवंबर की हिंसा के बाद से जामा मस्जिद पर कानूनी निगरानी में है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद परिक्षेत्र की कड़ी निगरानी की जा रही है। संभल की शाही जामा मस्जिद पर ASI का अधिकार है लेकिन वर्तमान में इसकी संरचना में किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके चलते रमजान माह में पेंट के लिए मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में आवेदन किया है।
 
हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंच सकती है, जिसके चलते मस्जिद परिक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 
शाही जामा मस्जिद में पेंट की स्थिति और सजावट का निरीक्षण करते हुए कल सुबह तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी एएस आई की टीम।
 
पूर्व में निरीक्षण के दौरान हिंसा हुई थी, जिसके चलते आज एएसपी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मस्जिद के चारों तरफ सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। भारी पुलिस बल तैनात। एएसपी श्रीश चन्द्र ने मीडिया को बताया कि विवादित स्थल के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है, आपतस्थिति से निपटने के पर्याप्त सुरक्षा बल का इंतजाम किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

काहिरा का वीडियो दिखाकर महाकुंभ को बदनाम किया गया, विपक्ष पर बरसे CM योगी

शीश महल में इस्तेमाल हुए सरकारी धन की जांच होगी : प्रवेश वर्मा

मुख्‍यमंत्री धामी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Telangana Tunnel Accident : बचाव अभियान किया तेज, अवरोधकों को काटने का काम शुरू

ट्रंप राज में अंडों पर महंगाई की मार, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम?

अगला लेख