संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

हिमा अग्रवाल
रविवार, 24 नवंबर 2024 (12:58 IST)
Shahi Masjid dispute : संभल जिले में मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ ने टीम के ऊपर जमकर पथराव कर दिया, जिसके बाद वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला शाही जामा मस्जिद का है। सरकार द्वारा मस्जिद के सर्वे करवाने के दौरान रविवार की सुबह सर्वे टीम को घेर लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भीड़ ने निशाना बनाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 3 लोगों की मौत हुई है। करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

इस दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई और उपद्रवियों ने पुलिस की टीम पर पथराव करते हुए आगजनी भी कर दी, जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लेते हुए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी है।

वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम सहित पुलिस के डीआईजी मुनिराज मौके पर हैं। भीड़ द्वारा पथराव और आगजनी के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

गौरतलब है कि संभल शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया था। जिसके चलते कोर्ट ने शाही मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। सर्वे टीम ने पुलिस से मदद लेते हुए जामा मस्जिद की तरफ कूच करने वाले सभी तीनों रास्तों को बंद कर दिया। पुलिस-प्रशासन को पहले ही आभास था कि सर्वे का विरोध हो सकता है, जिसके चलते पीएसी और आरआरएफ को पहले ही तैनात किया गया था। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी भी लगवाए हैं।
 
मिली जानकारी के मुताबिक संभल के उप जिलाधिकारी ने एसपी सांसद जिया उर रहमान वर्क के पिता ममलुकुर रहमान वर्क सहित 34 लोगों को पाबंद किया है। प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि अगर जैसे ही उसे सूचना मिलेगी कि कोई व्यक्ति शांति के लिए खतरा है या सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बन सकता है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

संभल के एसपी ने कहा है कि बवालियों ने पुलिस-प्रशासन को टार्गेट करते हुए गाड़ियों में आगजनी की है। पुलिस उपद्रवियों को चिंहित करने का काम कर रही है और उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। भीड़ द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। डीआईजी मुनिराज भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, उनके मुताबिक फिलहाल स्थिति नियत्रंण में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: उपराष्‍ट्रपति के इस्तीफे पर बवाल, बैठक में शामिल नहीं होने पर क्या बोले नड्डा?

जस्टिस वर्मा इस्तीफा देंगे या संसद हटाएगी? जानिए कैसे लाया जाता है महाभियोग प्रस्ताव

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया, क्या बोले जयराम रमेश?

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

अगला लेख