Dharma Sangrah

Lok Sabha Elections से पहले आजम खान को 7 साल की सजा, MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला

डूंगरपुर में जबरन घर तोड़े जाने का मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 18 मार्च 2024 (17:11 IST)
Azam Khan :  उत्तरप्रदेश रामपुर जिले की एक विशेष अदालत ने डूंगरपुर प्रकरण में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां समेत 4 लोगों को सोमवार को सजा सुनाई है। आजम को कुल सात साल की कैद और आठ लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है जबकि तीन अन्य आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा और दो-दो लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकरण में तीन आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है।
 
अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार कीएमपी एमएलए कोर्ट ने आजम को 16 मार्च को दोषी करार दिया था, जिसमें आज सजा और जुर्माने की सजा सुनाई है। सजा सुनने के लिये आजम खान सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए।
 
क्या था मामला : 2019 में वादी एहतेशाम ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सपा शासनकाल में डूंगरपुर में आसरा आवास बनाए गए थे जबकि इस जगह पर पहले से कुछ मकान बने हुए थे। आरोप था कि सरकारी जमीन पर बताकर वर्ष 2016 में इसे तोड़ दिया गया था। इस मामले में पीड़ितों ने लूटपाट का आरोप भी लगाया था। 
 
आजम खान के इशारे पर कार्रवाई : आरोप लगाया गया था कि सपा सरकार में आजम खान के इशारे पर पुलिस और सपाइयों ने आसरा आवास बनाने के लिए उनके घरों को जबरन खाली कराया था। वहां पहले से बने मकानों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया था।
 
इसी मामले में आजम खान को अधिकतम सात साल की कैद और आठ लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। साथ ही तीन अन्य लोगों को अधिकतम पांच-पांच साल की सजा और अधिकतम दो-दो लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है जबकि अन्य धाराओं में भी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया है।
 
पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, बरकत अली ठेकेदार को आइपीसी की धारा 452 में 5 साल की सजा और 2 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।
 
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आजम खान को आईपीसी की धारा 452 में सात साल की सजा और पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। धारा 452 घर में घुसकर मारपीट करने में लगाई गई थी। इसके अलावा आजम खान पर सामान तोड़फोड़ करने में धारा 427 और 506 जान से मारने की धमकी देने के तहत दो वर्ष की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।
 
धारा 452 में ही आले हसन खान, अजहर अहमद खान, बरकत अली ठेकेदार को 5, 5 साल की सजा और 2, 2 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। धारा 504 में भी आजम खान को 2 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना लगा है। इस प्रकार आजम खान पर कुल 8 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। 
 
धारा 427, 506 और 504 में आले हसन खान, अजहर अहमद खान और बरकत अली ठेकेदार को 1, 1 साल की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। इन सारी सजाओं की अवधि साथ साथ चलेंगी। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

SIR पर बोले अमित शाह, घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालेंगे

Delhi Blast : कितना खतरनाक था मुज्जमिल का टेरर मॉड्‍यूल, रिकवर हुआ आतंकियों का मोबाइल डाटा

LIVE: कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, कितनी थी भूकंप की तीव्रता

Weather Update : दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में भी बदला मौसम

कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, क्या थी भूकंप की तीव्रता?

अगला लेख