बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 10 नवंबर 2024 (22:01 IST)
Bahraich Violence  6  Accused Arrested  : बहराइच जिले के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्र नामक युवक की हत्या के आरोप में रविवार को पुलिस ने कथित मुख्य साजिशकर्ता सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हिंसा में अब तक दोनों पक्षों से कुल 121 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मामले में फरार आरोपियों सैफ अली, जावेद व शोएब की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा है।
ALSO READ: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए
बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ल ने रविवार शाम पत्रकारों को बताया कि पिछले माह 13 अक्टूबर को कस्बा महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान षड्यंत्र के तहत राम गोपाल मिश्र (22) की हत्या कर दी गयी। इसके बाद तोड़फोड़ भी की गई थी। उन्होंने कहा कि महाराजगंज कस्बे में आगजनी, लूट व तोड़फोड़ की घटना को लेकर थाना हरदी में संबंधित धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हुए थे।
 
उनके मुताबिक, घटना की जांच के लिए गठित टीम ने क्षेत्र की तमाम दुकानों व मकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त वीडियो साक्ष्य व अन्य तकनीकी व डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर की गयी छानबीन की।
 
उन्होंने बताया कि घटना के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में महाराजगंज निवासी 52 वर्षीय शकील अहमद उर्फ बब्लू का नाम सामने आया था।
 
शुक्ल ने बताया कि इसके अलावा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने में संलिप्त मोहम्मद इरफान (29), फरहान रजा (24), हसीब (33), तौसीफ (25) व नूरानी (28) का नाम सामने आया था।
 
एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा इन सभी छह अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर अदालत के माध्यम से जेल भेज दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अब तक की विवेचना के क्रम में महाराजगंज निवासी सैफ अली, जावेद व शोएब की भी घटना में संलिप्तता का पता चला है और ये तीनों फरार हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
 
एसपी ने बताया कि पकड़े गए कथित मुख्य साजिशकर्ता शकील अहमद पर पहले भी दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्र ने बताया कि महराजगंज से 19 लोगों को पूछताछ के लिए हरदी पुलिस ने हिरासत में लिया था, पूछताछ के बाद उक्त छः लोगों को गिरफ्तार कर शेष को छोड़ दिया गया है।
 
बहराइच में बीती 13 अक्टूबर को हरदी थाना अंतर्गत महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में तेज़ आवाज़ में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बीच गोली चलने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्र (22) की मौत हो गयी थी।
ALSO READ: सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे
इसके पश्चात महसी, महाराजगंज व बहराइच शहर में 13 व 14 अक्टूबर को सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी। लोगों ने घरों, दुकानों, शोरूम व अस्पताल आदि में तोड़फोड़ व आगजनी कर करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान किया जिसमें मीडिया कर्मियों समेत लोग घायल हुए।
 
पुलिस ने हिंसा से संबंधित घटनाओं को लेकर दोनों पक्ष की ओर से कुल 15 मुकदमे दर्ज किए थे। एसपी ने बताया कि जिले व महसी महराजगंज क्षेत्र के हालात अब पूरी तरह से सामान्य हैं। क्षेत्र में एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप और मस्क के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन

Weather Updates: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक भीषण गर्मी का प्रकोप, हल्की बारिश का अलर्ट

LIVE: टैरिफ का ग्‍लोबल असर, आज फिर गिरा बाजार, दुनियाभर में दहशत

Trump के टैरिफ ने बढ़ाया दुनिया का टेंशन, व्हाइट हाउस की तरफ देख रहे 50 से ज्यादा देश

भगवा झंडा लेकर दरगाह पर चढ़े युवक, रामनवमी के जुलूस के बीच लगाए नारे

अगला लेख