यूपी में बकरीद पर नलों में खून बहा, कहीं-कहीं चर्बी भी...

अवनीश कुमार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बकरीद के मौके पर एक सनसनीखेज घटनाक्रम में नलों में खून बहने लगा। कहीं-कहीं तो पानी के साथ चर्बी भी आने के समाचार हैं। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। 
 
दरअसल, बुधवार को पीतल नगरी की सिलपत्थर कॉलोनी में टंकी से खून आने से दशहत फैल गई। लोगों की शिकायत थी कि नल में पानी के साथ खून आ रहा है। इस बात को लेकर दोपहर से शाम तक जबरदस्त हंगामा होता रहा। स्थानीय लोग जहां इसे खून मान रहे हैं, वहीं प्रशासन ऐसा मानने को तैयार नहीं है। लोगों का तो यह भी कहना है कि सिर्फ पानी का रंग ही नहीं बदला उसमें चर्बी भी मिली हुई है।
 
पीतल बस्ती में रहने वालों का कहना है यह कोई साजिश है अन्यथा पिछले कई सालों से बकरीद के मौके पर पानी सप्लाय होता है, लेकिन कभी कोई शिकायत नहीं आई। बताया जा रहा है कि इलाके के एक नल में ही लाल रंग का पानी नहीं आ रहा था बल्कि अन्य नलों का भी यही हाल था। लोगों का तो यह भी मानना है कि यह वैमनस्य फैलाने की साजिश हो सकती है। अत: इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।
 
पुलिस पानी ले गई : इस बीच, पुलिस पानी को अपने साथ ले गई है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर पानी में है क्या। बकरीद के दिन हुई इस घटना के बाद प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। देर शाम पानी के दो टैंकर लोगों के लिए पहुंच गए ताकि पानी की दिक्कत ना हो।
 
जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे : टंकी से खूनी पानी की खबर मिलने पर निगम पार्षद रानी सैनी, पूर्व पार्षद निशांक शर्मा समेत भाजपा नेता राहुल शर्मा भी पहुंच गए। मौके पर जलकल विभाग के जीएम एसपी श्रीवास्तव, जेई दिलीप श्रीवास्तव समेत विभागीय स्टाफ भी पहुंच गया। विभाग ने लाल रंग की वजह जर्जर पाइप लाइन बताया, लेकिन पूर्व पार्षद निशांक शर्मा का कहना है कि पीवीसी से पेयजल आपूर्ति होती है। ये पाइप उनके कार्यकाल 2015 में डाली गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तेरहवीं के दिन प्रकट हो गए 'लापता' प्रयागराज के अड्‍डेबाज खूंटी गुरु

चीन को क्यों चुभ रही है नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती

Russian Beer कैन पर गांधी जी की फोटो, मचा बवाल, सोशल मीडिया पर गुस्‍से में भारतीय, जानिए क्‍या है विवाद?

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन

अमेरिका ने छेड़ा टैरिफ वॉर, क्या होगा भारत पर असर

सभी देखें

नवीनतम

UN जलवायु प्रमुख ने भारत को बताया सौर महाशक्ति, की भारत के प्रयासों की सराहना

हमास ने रिहा किए 3 इजराइली बंधक, 17 माह बाद मिली आजादी

SMVDU के दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़, राष्ट्रहित सबसे बड़ा व सर्वोपरि

उमा भारती का बड़ा बयान, अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में जकड़ कर भेजना क्रूर और शर्मनाक

राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं, AI में दूरगामी प्रगति की उम्मीद के साथ भविष्य में होंगे बड़े बदलाव

अगला लेख