बलिया कांड के आरोपी के समर्थन में सोशल मीडिया पर मुहिम, MLA भी पक्ष में

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (18:40 IST)
बलिया हत्याकांड के बाद बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि एक तरफा रिपोर्ट दिखाई जा रही। अगर किसी की मां, बहन और भाभी को पीटा जाए तो फलस्वरूप प्रतिक्रिया होती है। धीरेंद्र अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार और पक्ष के काफी लोग हताहत होते। आरोपी पक्ष के 6-7 लोग घायल हैं, उनकी तरफ किसी का ध्यान नही गया। 
 
विधायक सुरेंद्र के इस बयान के बाद यह कहा जा सकता है कि चोरी और सीना जोरी है या विधायक संविधान और कानून को नही जानते हैं या फिर उनका अपना कबीला कानून है।
 
भाजपा का सक्रिय सदस्य है आरोपी : बैरिया विधायक ने जिस तरह सीना ठोंकते हुए कहा कि वह उनका सहयोगी है, भाजपा का सक्रिय सदस्य है। धीरेंद्र ने पूर्व में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कर्मठ सहयोगी की भूमिका अदा की है। 
 
गुरुवार को जिले में 46 वर्षीय जयप्रकाश की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस हत्याकांड पर विपक्ष ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
 
आरोपी धीरेंद्र सिंह को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह आरोपी का बचाव करते नजर करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र अगर गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार के दर्जनों लोग मारे जाते।
 
दूसरे पक्ष को भी सुनें : उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पक्ष के कई लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पीड़ा भी अधिकारियों और मीडिया को सुननी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गोली चलाने की घटना निंदनीय है।
 
बलिया की जनता और प्रशासन से कहता हूं कि दोनों पक्षों को सुना जाए और जिसकी गलती है उसे सजा मिले। अगर किसी ने किसी को गोली मारी है तो उसे भी सजा मिले, लेकिन जिन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए लोगों को घायल किया है, उन पर भी एक्शन होना चाहिए।

...तो पूरे बलिया को हिलाकर रख देंगे : वहीं, इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर भी वॉर शुरू हो गई है। कुछ लोगों ने आरोपी के समर्थन में उतर आए हैं और सोशल साइट पर अपने कमेंट पोस्ट करते हुए तल्ख शब्दों में लिखा है कि यदि दुर्जनपुर घटना में रिटायर्ड फौजी ऑफिसर के ऊपर प्रशासन कुछ कार्रवाई करता है, तो पूरे बलिया जिले को हिलाकर रख देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का सवाल, क्या अमेरिका के साथ छात्र वीजा के मुद्दे को उठाएंगे विदेश मंत्री?

सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या पर बवाल, भारी सुरक्षाबल तैनात

अमेरिका ने WTO को बताया, क्या लगाया इस्पात और एल्यूमिनियम पर शुल्क?

LIVE: मुर्शिदाबाद जाएंगे बंगाल के राज्यपाल, ममता ने की थी दौरा स्थगित करने की अपील

मौसम के 2 रंग, कहीं भीषण गर्मी की मार, कहीं बारिश के साथ चली धूल भरी आंधी

अगला लेख