मेरठ के सरधना में धमाका, 2 लोगों की मौत, कई घायल

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (13:46 IST)
मेरठ। सरधना तहसील के अंतर्गत पीरजादगान कस्बे के एक मकान में जबर्दस्त धमाके से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ। इसके चलते पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। 
 
आनन-फानन में घायलों को सरधना सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार की सुबह 10 बजे के लगभग आसिम खान की रसोई में रखा सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों तक मलबा पहुंच गया। पुलिस और गांव के सभी लोग मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए।

इस हादसे में आकिल खान के परिवार के आसिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कासिम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके अलावा भी परिवार के छह सदस्य घायल हैं। आसपास के लोगों को भी छुटपुट चोटें आई हैं। 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा गांव हिल गया। घटना के 10 मिनट तक तो आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए, जब धूल का गुब्बार हटा तो असली वजह समझ में आई। विस्फोट वाले घर के आसपास आधा दर्जन मकानों को भी क्षति पहुंची है।
 
दूसरी ओर, कुछ लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसके चलते घर के अंदर पटाखे बड़ी मात्रा में बेचने के लिए लाकर रखे थे। पटाखों ने अज्ञात कारणों से आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी जांच में भी इस तथ्य को शामिल कर लिया है।
सूचना मिलने पर नगर निगम की जेसीबी मशीनों ने पहुंचकर मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम मौके से मलवे के सैंपल लेकर जांच में लग गई है।

गनीमत रही कि धमाके वाले इस घर के काफी सदस्य पारिवारिक उत्सव के चलते बाहर गए थे और बच्चे आंगन में खेल रहे थे। वरना ये हादसा कई और लोगों की जान भी ले सकता था।
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

अगला लेख