मेरठ के सरधना में धमाका, 2 लोगों की मौत, कई घायल

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (13:46 IST)
मेरठ। सरधना तहसील के अंतर्गत पीरजादगान कस्बे के एक मकान में जबर्दस्त धमाके से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ। इसके चलते पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। 
 
आनन-फानन में घायलों को सरधना सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार की सुबह 10 बजे के लगभग आसिम खान की रसोई में रखा सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों तक मलबा पहुंच गया। पुलिस और गांव के सभी लोग मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए।

इस हादसे में आकिल खान के परिवार के आसिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कासिम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके अलावा भी परिवार के छह सदस्य घायल हैं। आसपास के लोगों को भी छुटपुट चोटें आई हैं। 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा गांव हिल गया। घटना के 10 मिनट तक तो आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए, जब धूल का गुब्बार हटा तो असली वजह समझ में आई। विस्फोट वाले घर के आसपास आधा दर्जन मकानों को भी क्षति पहुंची है।
 
दूसरी ओर, कुछ लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसके चलते घर के अंदर पटाखे बड़ी मात्रा में बेचने के लिए लाकर रखे थे। पटाखों ने अज्ञात कारणों से आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी जांच में भी इस तथ्य को शामिल कर लिया है।
सूचना मिलने पर नगर निगम की जेसीबी मशीनों ने पहुंचकर मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम मौके से मलवे के सैंपल लेकर जांच में लग गई है।

गनीमत रही कि धमाके वाले इस घर के काफी सदस्य पारिवारिक उत्सव के चलते बाहर गए थे और बच्चे आंगन में खेल रहे थे। वरना ये हादसा कई और लोगों की जान भी ले सकता था।
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख