UP : खुशियां बदली मातम में, बारात से पहले दुल्हन की हार्टअटैक से मौत

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 5 मई 2025 (20:05 IST)
Uttar Pradesh News : जिस घर से आज बेटी की डोली उठने की तैयारी हो रही थी, ढोलक की थाप और खुशी के साथ दुल्हन बनने के सपने संजोए बेटी परिजनों के साथ डांस कर रही थी। अचानक से खुशियों को ग्रहण लगा और शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। पिता ने बेटी की डोली उठाने की जगह उसकी अर्थी को कंधा दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। दुल्हन बनने से पहले हार्टअटैक से बिटिया की मौत पर बदायूं के नूरपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर पिनौनी गांव में रहने वाली दीक्षा की शादी मुरादाबाद के सौरभ के साथ तय हुई थी। 5 मई यानी आज उसकी बारात आनी थी। दुल्हन के घर में शादी की तैयारियां पूरे जोरों से थीं, नाच-गाने के साथ रस्में चल रही थीं। रविवार की शाम दीक्षा ने मेहंदी की रस्म पर डांस किया, इसी दौरान उसका दिल घबराया और वह बाथरूम में चली गई।
ALSO READ: विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण
काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन घबरा गए और उन्होंने दरवाजा तोड़ा, दीक्षा अचेत पड़ी थी। आनन-फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। दीक्षा की मौत ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। परिवार और शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दीक्षा के पिता दिनेश पाल ने बताया कि बेटी की शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। सौरभ मुरादाबाद की एक फैक्टरी में काम करता है। इस शादी को लेकर वर पक्ष भी काफी खुश था। सोमवार को होने वाले विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार आ चुके थे, लेकिन उससे पहले ही रविवार को हल्दी रस्म के दौरान यह दर्दनाक घटना हुई, जिसने सब कुछ बदल डाला।
ALSO READ: शादी के बाद नई दुल्हन की ठुकराई थाली खाते हैं पति , जानिए थारू दुल्हन की पहली रसोई का अनोखा रिवाज
दीक्षा की असामयिक मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है, माता-पिता रो-रोकर बेटी को पुकार रहे हैं। वहीं मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमला : फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ होते तो क्या करते?

भारत से क्या जंग लड़ेगा पाकिस्तान, उसके अपने ही साथ नहीं, भारत का कर रहे हैं समर्थन

4 दिन में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, क्यों लगी घोड़े खच्चरों के संचालन पर रोक?

LIVE: भारत ने किया नौसैनिक सुरंग का परिक्षण, LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

RBI ने दूसरी छमाही में बढ़ाया 25 टन सोना, पिछले 7 सालों में ऐतिहासिक इजाफा

अगला लेख