वर्दी में ही छुपा था चोर CCTV से हुआ खुलासा, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड

अवनीश कुमार
रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (22:33 IST)
कानपुर। कानपुर पुलिस अपने कारनामों के चलते आए दिन चर्चा में बनी रहती है लेकिन इस बार जिस कारनामे को लेकर कानपुर पुलिस चर्चा में आई है। यह मामला बेहद गंभीर है और रात में लोगों को सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस खुद ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है। ऐसा ही एक वाकया कानपुर आउटर के महाराजपुर में सामने आया है। यहां पर रात्रिगश्त के दौरान सिपाही ने ही सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया लेकिन सिपाही द्वारा मोबाइल चोरी करते पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीसीटीवी को देखने के बाद आम लोग कानपुर पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए सिपाही के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीसीटीवी का संज्ञान लेते हुए तत्काल एसपी आउटर ने सीसीटीवी में दिख रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी है। 
 
क्या है मामला : मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर छतमरा निवासी नितिन सिंह शनिवार रात गांव में ही चौराहे स्थित अपनी दुकान के बरामदे में सो रहा था। छतमरा चौराहे पर शनिवार रात महाराजपुर थाने के सिपाही प्रगेश सिंह व एक होमगार्ड की पिकेट ड्यूटी लगी हुई थी।

इसी दौरान सिपाही प्रगेश सिंह बरामदे में सो रहे युवक के पास जाता है और उसका मोबाइल चुराकर भाग जाता है। पूरी घटना बखल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। रविवार सुबह मोबाइल न मिलने से घबराकर नितिन सीसीटीवी फुटेज चेक करता है तो उसके होश फाख्ता हो जाते हैं क्योंकि सीसीटीवी में उसका मोबाइल चोरी करते हुए कोई और नहीं बल्कि सिपाही प्रगेश सिंह दिखाई पड़ता है।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगता है और वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी आउटर तत्काल पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी है। 
 
क्या बोले अधिकारी : एसपी आउटर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण में आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उपरोक्त आरक्षी प्रिगेश कुमार व पीआरडी के विरुद्ध थाना महाराजपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख