मेरठ जिले में कंबल बांटने के नाम पर रैली में जुटाई भीड़, भगदड़ में कई घायल

UP Assembly Election 2022
हिमा अग्रवाल
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (20:41 IST)
मेरठ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की रैली में सोमवार को भीड़ उस समय बेकाबू हो गई, जब कंबल बांटे जा रहे थे। कंबल बांटने की मंच से घोषणा होते ही भीड़ कंबल लूटने के लिए दौड़ पड़ी। जिससे वहां पर भारी अव्यवस्था फैल गई। भगदड़ में कई महिलाएं गिरकर चोटिल हो गईं। 
 
हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करते हुए हल्का-फुल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। 
 
मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के जानी में सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने जनसंकल्प रैली का आयोजन किया था। इस रैली में शिवपाल के नाम पर 100 लोगों की परमिशन ली गई, लेकिन कंबल वितरण के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को बुला लिया गया।

रैली में शिवपाल मौजूद नहीं थे। जन संकल्प रैली में भाषण के बाद जब कंबल बांटने का नंबर आया तो भीड़ कंपल पाने की होड़ में बेकाबू हो गई। तस्वीरों में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि लोग किस तरह से कंबल लूट रहे हैं। लगभग 1 घंटे तक कंबल के लिए खींचातानी और धक्का-मुक्की होती रही, दीवार कूदकर लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच, कम्बल पाने की आस में महिलाएं भी भीड़ में घुस गईं और भीड़ में दब गईं। कई महिलाओं को चोट भी लगी है।
जानी पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख मोर्चा संभाला और हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को काबू किया। हालांकि पुलिस ने अमित जानी को हिरासत में ले लिया है और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। 
 
प्रश्न उठता कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन राजनीतिक दल रैली, जनसभा करके बड़ी तादाद में लोगों को एकत्रित कर रहे हैं। इस तरह के आयोजन के बाद यदि कोरोना संक्रमण फैलता है या किसी की मौत होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसके सिर होगी?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख