क्या बहराइच का लंगड़ा भेड़िया है अल्फा मेल? जानिए 50 गांवों में क्यों फैली है दहशत

लंगड़े भेड़िए सरदार ने किए सबसे ज्यादा हमले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (19:20 IST)
Wolf Attack in Bahraich : आदमखोर भेड़ियों ने बीते 50 दिनों से बहराइच में आतंक मचा रखा था। भेड़ियों के इस झुंड ने 8 लोगों की जान लेने के साथ 20 से ज्यादा लोगों को घायल भी कर दिया। भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चलाया गया। अभी तक 5 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अभी पांचवें लगड़े भेड़िए का खौफ अभी भी बरकरार है, जो लंगड़ा है। माना जा रहा है कि वही इसी खूंखार झुंड का सरदार है। माना जा रहा है कि गांववालों पर सबसे ज्यादा अटैक लंगड़े भेड़िए ने ही किए हैं। 
ड्रोन से निगरानी, शूटरों की नजर : भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ऑपरेशन भेड़िया चलाया। इसमें वन विभाग के 165 कर्मियों व 18 शूटर लगे हुए थे। गश्ती दल दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। चार थर्मल ड्रोन लगातार उड़ान भर निगरानी कर रहे थे। 
 
अल्फा की तलाश में जुटी टीम : वन विभाग को 'अल्फा उर्फ लंगड़ा सरदार' नामक भेड़िए की तलाश है। बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल एक भेड़िये को आज तड़के करीब सवा छह बजे महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव के हरबख्श सिंह पुरवा से पकड़ा गया। यह मादा भेड़िया है। उसका जोड़ीदार नर भेड़िया मौके से भाग निकला है। जो भाग निकला है, शायद वही इस झुंड का मुख्य भेड़िया ‘लंगड़ा सरदार’ है।
ALSO READ: बड़ी खबर, बहराइच में 1 और आदमखोर भेड़िया पकड़ाया
उन्होंने बताया कि यह पिछले करीब डेढ़ महीने से महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का पर्याय बने 6 भेड़ियों के झुंड का 5वां सदस्य है। सिंह ने कहा कि अब इस झुंड का आखिरी भेड़िया बचा रह गया है और वह 'लंगड़ा सरदार भेड़िया' हो सकता है, जिसे जल्द ही पकड़े जाने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा हमले अल्फा ने किए : माना जा रहा है कि इस लंगड़े भेड़िए ने ही सबसे ज्यादा हमले किए हैं। इस भेड़िए ने अब तक 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। यह भी डर बना हुआ है कि मादा भेड़िए के बिछड़ने और झुंड के साथियों के पकड़े जाने से यह अल्फा भेड़िया और भी अधिक खूंखार न बन जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: हरियाणा पुलिस ने रोका किसानों का रास्ता, शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Sansad: पीएम मोदी और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू?

अतुल सुभाष सुसाइड केस, गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंची निकिता

वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 3 घायल

अगला लेख