Violence in Manipur: केंद्र ने CRPF के 2,000 और जवान मणिपुर भेजे, राज्य के विभिन्न भागों में होगी तैनाती

1 बटालियन में करीब 1,000 जवान होते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (19:19 IST)
Violence in Manipur: केंद्र ने जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर (Manipur) में सुरक्षा ड्यूटी के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 2 नई बटालियन की तैनाती का निर्देश दिया है जिनमें करीब 2,000 जवान होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने नई दिल्ली में मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बटालियन संख्या-58 को वारंगल (तेलंगाना) से जबकि बटालियन संख्या-112 को लातेहार (झारखंड) से भेजा जा रहा है।

ALSO READ: Manipur: छात्रों के आंदोलन के बीच पूरे मणिपुर में इंटरनेट सेवा निलंबित, हथियारों के अवशेष मिले
 
उन्होंने बताया कि एक बटालियन को मणिपुर के कांगवई (चुराचांदपुर) जबकि दूसरी बटालियन को इंफाल के आसपास तैनात किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि यह कदम जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य हिस्सों में तैनाती के लिए मणिपुर से असम राइफल्स की 2 बटालियन को वापस बुलाए जाने के बाद उठाया गया है।
 
बटालियनों की सभी कंपनियां विभिन्न भागों में तैनात रहेंगी : गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि इन 2 नई बटालियनों की सभी कंपनियां (लगभग 6-6) हिंसा प्रभावित राज्य के विभिन्न भागों में तैनात रहेंगी, जहां पिछले साल मई से जातीय संघर्ष जारी है जिसमें 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ALSO READ: Violence in Manipur: मणिपुर के जिरीबाम में फिर भड़की हिंसा, 5 लोगों की मौत
 
एक बटालियन में करीब 1,000 जवान : सीआरपीएफ की 1 बटालियन में करीब 1,000 जवान होते हैं। इस बल के पास मुख्य रूप से 3 तरह की जिम्मेदारियां हैं जिनमें पूर्वोत्तर में उग्रवाद से निपटना, नक्सलरोधी अभियान चलाना और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादरोधी अभियान शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष की हिंसा के बाद मणिपुर में पहले से ही बल की 16 बटालियनें तैनात हैं। हिंसा भड़कने से पहले मणिपुर में बल की लगभग 10-11 बटालियन थीं।
 
एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी को बताया कि मणिपुर में सीआरपीएफ की प्रमुख भूमिका होगी। पिछले साल मई में मेइती और कुकी लोगों के बीच हिंसा भड़कने के बाद बल की नई बटालिन राज्य में भेजी गई थीं और अब बल को मजबूत किया जा रहा है ताकि निर्णय लेने की प्रक्रिया बेहतर हो सके।

ALSO READ: Manipur: मणिपुर में फिर 5 घरों में आगजनी, पुलिस ने किया संदिग्ध उग्रवादियों का पीछा
 
इस बीच सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों और कुछ स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों की एक संयुक्त टीम इस सप्ताह के अंत में मणिपुर का दौरा करेगी। यह टीम पिछले कुछ दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हमले में इस्तेमाल किए गए ड्रोन और रॉकेट का विश्लेषणात्मक अध्ययन करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में पीएम मोदी ने दी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

शिंदे के सियासी गुरु दिघे की तस्वीर के सामने पैसों की बरसात, 2 शिवसेना पदाधिकारी बर्खास्त

वंशवाद की बेल, कई नेताओं के बच्‍चे भी हैं कश्‍मीर के चुनाव मैदान में

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, देवास से खाटू श्याम मंदिर जाते समय 6 श्रद्धालुओं की मौत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिन्दी दिवस पर की बड़ी घोषणा

अगला लेख