UP: गोंडा में बकायेदार ने बैंक अधिकारियों को बनाया बंधक, 5 लोग हिरासत में

Webdunia
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (18:52 IST)
गोंडा (यूपी)। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ऋण की वसूली के लिए गांव में गए बैंक अधिकारियों पर एक बकायेदार ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को हुई।
 
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को मुक्त कराया तथा मौके पर मौजूद 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक व ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बैंक की बालपुर शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों का एक दल सोमवार को सेवा क्षेत्र के ग्राम सोनहरा में बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के 10 लाख रुपए से अधिक के बकायेदार घनश्याम के यहां वसूली के लिए गया था।
 
शुक्ला के अनुसार बकाया जमा करने के लिए कहने पर घनश्याम बैंक अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। उसके परिजनों व कुछ समर्थकों ने लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया जिससे कई बैंक अधिकारी घायल हो गए तथा उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हमलावरों ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को बंधक बना लिया।
 
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को मुक्त कराया तथा मौके पर मौजूद 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। गोंडा के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि प्रकरण में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घायल अधिकारियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
इस बीच बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव अनंत तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के अपर सचिव, बैंक के अध्यक्ष व ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (अरेबिया) के महामंत्री को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा बैंक अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पत्र में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्ढी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

Gold Import : सोने का आयात रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, त्योहारी मांग से नवंबर में हुआ 4 गुना

खरगे ने सदन में क्यों किया सचिन तेंदुलकर का उल्लेख?

Maharashtra : मनोज जरांगे ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, कुनबी सर्टिफिकेट और मराठा आरक्षण की मांग

अगला लेख