UP: गोंडा में बकायेदार ने बैंक अधिकारियों को बनाया बंधक, 5 लोग हिरासत में

Webdunia
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (18:52 IST)
गोंडा (यूपी)। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ऋण की वसूली के लिए गांव में गए बैंक अधिकारियों पर एक बकायेदार ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को हुई।
 
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को मुक्त कराया तथा मौके पर मौजूद 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक व ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बैंक की बालपुर शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों का एक दल सोमवार को सेवा क्षेत्र के ग्राम सोनहरा में बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के 10 लाख रुपए से अधिक के बकायेदार घनश्याम के यहां वसूली के लिए गया था।
 
शुक्ला के अनुसार बकाया जमा करने के लिए कहने पर घनश्याम बैंक अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। उसके परिजनों व कुछ समर्थकों ने लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया जिससे कई बैंक अधिकारी घायल हो गए तथा उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हमलावरों ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को बंधक बना लिया।
 
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को मुक्त कराया तथा मौके पर मौजूद 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। गोंडा के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि प्रकरण में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घायल अधिकारियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
इस बीच बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव अनंत तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के अपर सचिव, बैंक के अध्यक्ष व ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (अरेबिया) के महामंत्री को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा बैंक अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पत्र में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख