UP में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत 76 लोग गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (01:03 IST)
Fake call center case : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 76 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से 4 आरोपियों को मास्टर माइंड बताया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों में 9 महिलाएं है। आरोपी अमेरिका के नागरिकों से ठगी करते थे और इनके पास से 58 लैपटॉप, एक एप्पल मैक बुक, 45 लेपटॉप चार्जर, दो राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी अमेरिका में सक्रिय जालसाजों की मदद से ई-मेल ब्लास्टिंग (बड़ी संख्या में ई-मेल भेजना) करते थे और इन मेल में एक लिंक दिया जाता था, जिसे खोलते ही स्क्रीन नीला हो जाता था। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमेरिका के नागरिकों से ठगी करते थे और इनके पास से 58 लैपटॉप, एक एप्पल मैक बुक, 45 लेपटॉप चार्जर, दो राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अमेरिका के नागरिकों से तकनीकी सहायता और ऋण प्रक्रिया के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ है।
ALSO READ: सूरत में फर्जी BEMS डिग्री गिरोह का भंडाफोड़, 10 चिकित्सकों समेत 13 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित कॉल सेंटर से कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमेरिका में सक्रिय जालसाजों की मदद से ई-मेल ब्लास्टिंग (बड़ी संख्या में ई-मेल भेजना) करते थे और इन मेल में एक लिंक दिया जाता था, जिसे खोलते ही स्क्रीन नीला हो जाता था।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद तकनीकी सहायता के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करने का संदेश दिया जाता था और जब अमेरिकी नागरिक उन नंबर पर कॉल करते थे तो तकनीकी सहायता के नाम पर उनसे 99 से 500 अमेरिकी डॉलर लिए जाते थे। उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह संपर्क करने वाले अमेरिकी नागरिकों को ऋण दिलाने के नाम पर फर्जी चेक की फोटो भेज कर ठगी की जा रही थी।
ALSO READ: साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में 9 महिलाएं और 67 पुरुष शामिल है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 63 थाने में भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं

बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने किया दावा, महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस

इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए

अगला लेख