Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ, सज-धज गई बाबा नगरी

हमें फॉलो करें काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ, सज-धज गई बाबा नगरी

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (15:24 IST)
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ काशीवासियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि 13 दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी काशी नगरी को दी थी। इसके चलते काशी विश्वनाथ धाम में पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया, एक साल में साढ़े 7 करोड़ पर्यटक बाबा के दर्शन के धाम पहुंचे है।
 
यहां पर्यटन को बढ़ावा मिला है और बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने लगभग 50 करोड़ की नकदी और 50 करोड़ की बहुमूल्य धातु बाबा को अर्पित की हैं। वाराणसी प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए विशेष आयोजन किए हैं। बाबा का धाम फूलों और सज-धजकर तैयार हो गया है। वही गंगा द्वार से विश्वनाथ द्वार तक पूरे परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। ‍इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि आसमान से टिमटिमाते तारे जमीन पर बाबा धाम में उत्सव मनाने के लिए आए हैं।
 
काशी विश्वनाथ में मंगलवार की सुबह से ही मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है, मंगला आरती के साथ यहां का सुगंधित और मनोहारी वातावरण भक्तों और पर्यटकों का मनमोहने में कोई कसर नही छोड़ रहा है।मंगला आरती के बाद बाबा के दर्शनों को आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया, यहां आने वाले श्रृद्धालु वेदपाठी बटुक और संत समाज की ओजस वाणी से वेद मंत्र सनुकर खुद को धन्य मान रहें है।
 
बाबा धाम में हवन की आहूतियों के पश्चात एक विशिष्ट और प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी आयोजित का आयोजन हो रहा है, जिसमें बाबा धाम की एक साल में हुई यात्रा पर प्रकाश डाला जा रहा है। इसी के साथ दंडी स्वामियों के लिए विशेष भंडारा भी आयोजित किया गया है। मंगलवार की शाम को खास बनाने के लिए विश्व विख्यात भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल अपना गायन करेंगी। इस विशेष दिन को सालों तक अपनी स्मृतियों में संजोकर रखने कछ लिए दूर-दराज से पर्यटक वाराणसी पहुंचे है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई बुजुर्ग की जान, वीडियो वायरल