Brij Bhushan Sharan Singh : 3 साल बाद CM योगी से अचानक मिले बृजभूषण शरण सिंह, दूरियां हो गईं खत्म, बताई मुलाकात की वजह

करीब पौने तीन साल बाद बृजभूषण शरण सिंह की सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई, जो मीडिया की सुर्खियों में है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (20:51 IST)
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में हुई मुलाक़ात के एक दिन बाद मंगलवार को कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि उन्होंने खुद पहल नहीं की थी, बल्कि मुख्यमंत्री की ओर से मिलने का आमंत्रण मिलने के बाद ही वे लखनऊ गए थे। सोमवार की शाम को हुई छोटी सी मुलाकात उत्तरप्रदेश की बड़ी सियासी घटना बन गई। करीब पौने तीन साल बाद बृजभूषण शरण सिंह की सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई, जो मीडिया की सुर्खियों में है।
ALSO READ: Supreme Court : सरकारी आवास न छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिहार के पूर्व विधायक को फटकार
क्या थी मुलाकात की वजह 
सिंह ने यह भी कहा कि यह मुलाकात लगभग 31 महीने बाद हुई और पूरी तरह औपचारिक एवं पारिवारिक शिष्टाचार की भावना से प्रेरित थी। मंगलवार को नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवाबगंज और वजीरगंज विकासखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें उनके बच्चों और कुछ अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री की ओर से मिलने का संदेश प्राप्त हुआ था।
ALSO READ: Jagdeep Dhankhar : जगदीप धनखड़ का वायरल वीडियो- मुझसे कोई दबाव में काम नहीं करा सकता
क्या राजनीतिक विषय पर हुई चर्चा
सिंह ने कहा कि हमने पहले ही यह निर्णय ले रखा था, जब तक मुख्यमंत्री स्वयं बुलाएंगे नहीं, तब तक उनसे मिलने नहीं जाएंगे। पूर्व सांसद का कहना था कि इस मुलाकात में किसी भी राजनीतिक विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनका दशकों पुराना संबंध है और इस मुलाकात को केवल एक पारिवारिक बातचीत के रूप में देखा जाना चाहिए। सिंह ने यह भी बताया कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच जो आपसी गिले-शिकवे थे, वे इस बातचीत के दौरान समाप्त हो गए।
ALSO READ: Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां
2023 से ही नहीं हुई थी मुलाकात 
जनवरी 2023 में उत्पन्न परिस्थितियों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि उस समय से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि उस समय मुख्यमंत्री का गोंडा में एक कार्यक्रम (बृजभूषण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में) प्रस्तावित था, जो किसी कारणवश रद्द हो गया। उसी समय हमने एक अधिकारी से यह कहा था कि अब मैं तब तक मुख्यमंत्री से नहीं मिलूंगा, जब तक उनकी ओर से मिलने का आमंत्रण नहीं मिलेगा। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि योगी से उनकी सोमवार को उनके आवास पर करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।
ALSO READ: Honda की सस्ती Shine Electric बाइक, Details हुई लीक
राहुल गांधी को सनातन धर्म से नफरत क्यों
सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया कि उनको सनातन धर्म और मनु स्मृति से इतनी नफरत क्यों है? उन्होंने राहुल गांधी को नंदिनी नगर में प्रस्तावित धार्मिक आयोजन में शामिल होने का न्योता देते हुए सनातन पर चर्चा की चुनौती भी दी। पूर्व भाजपा सांसद ने कहा,“हमारे नंदिनी नगर (अयोध्या) में आइए, एक हफ्ते रहिए। मेरा दावा है कि यहां से हम आपको (राहुल गांधी) सनातनी बनाकर ही भेजेंगे। 
उन्होंने कहा कि आगले साल 2 से 7 जनवरी तक नंदिनी नगर में सतगुरु रितेश्वर महाराज की कथा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका UNESCO से फिर होगा अलग, 2 साल पहले ही दोबारा हुआ था शामिल

Supreme Court : सरकारी आवास न छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिहार के पूर्व विधायक को फटकार

उपराष्ट्रपति चुनाव, लोकसभा और राज्यसभा में कितनी है NDA की ताकत

धनखड़ पर पीएम के पोस्ट से रहस्य गहराया, सरकार स्पष्ट करे कि इस्तीफा क्यों हुआ, कांग्रेस ने किया सवाल

Gold : 100,000 के पार हुआ सोना, चांदी में 3,000 रुपए की तेजी

अगला लेख