हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ीं, 7 पर लगा गैंगस्टर एक्ट, संपत्ति का भी होगा जब्तीकरण

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (14:32 IST)
मेरठ। बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 31 मार्च 2022 को हाजी याकूब की फैक्टरी में अवैध रूप से मीट प्रोसेसिंग होती हुई पकड़ी गई थी। उसके बाद से उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, लेकिन वे परिवार समेत फरार चल रहे थे। अब कुरैशी समेत 7 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। संपत्ति का जब्तीकरण भी होगा।
 
याकूब और उनके बेटों को भगौड़ा घोषित करने के बाद पिता-पुत्र पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया। अब मेरठ पुलिस प्रशासन ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, 2 बेटों इमरान व फिरोज, फैक्टरी मैनेजर समेत अन्य 2 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।
 
गौरतलब है कि याकूब की फैक्टरी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड खरखौदा में स्थित है। पूर्व में इस फैक्टरी पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने सील लगा रखी थी। मीट फैक्टरी के संचालन की सूचना पर पुलिस व खाद्य विभाग सहित कई विभागों की रेड हुई थी और मौके पर 25 टन मीट पैक और 6 टन अनपैक मीट बरामद हुआ था।
 
याकूब की मीट फैक्टरी से मीट के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए लेकिन अब ये सैंपल फेल हो गए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार मीट में कीड़े और फंगस मिले हैं जिसके चलते ये मानव के खाने योग्य नहीं है। फैक्टरी के अवैध संचालन के चलते लगातार मेरठ पुलिस याकूब और उनके बेटों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, लेकिन वे फरार चल रहे हैं जिसके चलते याकूब समेत 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।
 
बताया गया है कि गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध लोगों ने अवैध कमाई से आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है जिसके चलते पुलिस अब याकूब व उसके परिवार की संपत्ति का ब्योरा एकत्रित करके 14a में जब्तीकरण की कार्रवाई करेंगी।
 
फिलहाल याकूब और उनके एक बेटे फिरोज और इमरान की पुलिस तलाश कर रही है, वहीं याकूब परिवार की करोड़ों की संपत्ति भी चिन्हित हो रही है। अब गैंगस्टर लगने के बाद इन भगौड़े पिता-पुत्र पर इनाम की रकम बढ़ाकर 50 हजार कर दी जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

सरकार मौजूदा आरक्षण पर अडिग, कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण देकर इसे कमजोर किया : अमित शाह

मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी श्रमिकों की हत्या, इलाके में फिर फैला तनाव

मौजूदा आरक्षण बरकरार रखने, धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने सहित PM मोदी ने लिए ये 11 संकल्प

BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग

अगला लेख