मंदिर में नमाज पढ़ने वाला अकरम हुआ गिरफ्तार, बोला- मंदिर और मस्जिद एक जैसे

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 10 जून 2023 (00:31 IST)
हापुड़। hapur News in hindi : उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जिले से धार्मिक भावनाओं को आक्रोशित करने वाली खबर सामने आई है। थाना कोतवाली हापुड़ के प्राचीन चंडी मंदिर में एक गैर समुदाय के मंदिर में घुसकर नमाज अदा की। जिस समय यह व्यक्ति नमाज पढ़ रहा था, उसी समय मंदिर परिसर में सुबह की पूजा की तैयारी चल रही थी।

मंदिर के पुजारी और भक्तों ने नमाज पढ़ने वाले शख्स का विरोध किया तो वह युवक मंदिर परिसर से चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू धर्मावलंबी मंदिर पहुंचे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की तो नमाज पढ़ता हुआ व्यक्ति सीसीटीवी में कैद दिखाई दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नमाज पढ़ने वाले शख्स की पहचान 44 वर्षीय अकरम के रूप में हुई है।

हापुड़ एसपी के मुताबिक अकरम नाम के व्यक्ति को मंदिर में नमाज पढ़ने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है। 
पुलिसिया पूछताछ में अकरम ने बताया कि वह सुबह अपने घर से निकला और रास्ते में उसके मन में आया कि वह मस्जिद की जगह मंदिर में आज नमाज पढूं। अकरम ने पुलिस से कहा कि उसके लिए मंदिर और मस्जिद एक जैसे हैं। वही मंदिर में दूसरे धर्म के व्यक्ति ने प्रवेश करके इबादत की है, यह बात लोगों को अच्छी नही लगी। लोगों का कहना है कि यह माहौल खराब करने की मंशा से किया गया है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शख्स के बारे में जानकारी जुटा रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि मंदिर में नमाज पढ़ने के पीछे अकरम का कोई दूसरा मकसद तो नहीं है। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख